लगातार दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बनीं
कतर इस टूर्नामेंट में लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली कुल चौथी टीम बन गई है 2019 में कतर ने जापान को हराकर पहली बार खिताब जीता था। कतर के अलावा, जापान (2000, 2004), सऊदी अरब (1984, 1988), साउथ कोरिया (1956, 1960) और ईरान (1968, 1972, 1976) की टीम यह कमाल कर चुकी हैं। ईरान खिताबी हैट्रिक लगाने वाली एकमात्र टीम है।
अकेले अकरम भारी पड़े, तीन गोल कर लगाई हैट्रिक
कतर की जीत के हीरो 27 वर्षीय विंगर अकरम अफीफ रहे, जो अकेले जॉर्डन की टीम पर भारी पड़े। अकरम ने कतर की ओर से तीनों गोल दागे और हैट्रिक बनाई। उन्होंने 22वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। इसके बाद अकरम ने दूसरे हाफ में 73वें और 90वें मिनट में गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी। जॉर्डन के लिए एकमात्र गोल अल नईमत ने 67वें मिनट में किया।