फुटबॉल

फुटबॉल मैच में दर्दनाक हादसा, टूट कर लटक गया इस स्टार खिलाड़ी का पैर, देखें VIDEO

मैच के दौरान रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी मार्सेलो ने बॉल को लपकने के लिए ऐसी किक मारी के अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर अजीब तरह से मुड़ गया और उनकी पिंडली में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि चोट के चलते अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुसियानो संचेज कम से कम 8 से 12 महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं।

Aug 03, 2023 / 07:12 am

Siddharth Rai

वैसे तो फुटबॉल के मैदान में छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं। कई बार खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर भी चले जाते हैं। लेकिन कोपा लिबर्टाडोर्स में एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। मैच के दौरान 29 वर्षीय लुसियानो संचेज का बायां पैर अजीबो -गरीब तरह से टूट गया। हादसा इतना दर्दनाक तह कि उन्हें अफरातफरी में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी मार्सेलो ने बॉल को लपकने के लिए ऐसी किक मारी के अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर अजीब तरह से मुड़ गया और उनकी पिंडली में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि चोट के चलते अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुसियानो संचेज कम से कम 8 से 12 महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं। डिफेंडर साचेंज के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जूनियर प्लेयर लुसियानो संचेज गोल को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान 56वें मिनट में मार्सेलो ने उन्हें छकाने कि कोशिश की। मार्सेलो अपने शानदार फुट वर्क के लिए जाने जाते हैं। साचेंज उनसे गेंद छीनने की कोशिश में थे और वे संचेज के सामने पैंतरेबाजी कर रहे थे और बॉल को उनके पास से निकाल कर ले गए। इसी दौरान साचेंज का पैर अजीब ढंग से मुड़ गया और वह मैदान पर ही गिर पड़े। तभी गलती से मार्सेलो का पैर भी साचेंज के मुड़े हुए पैर पर रखा गया।

https://twitter.com/RaulOrvananos/status/1686519979913478144?ref_src=twsrc%5Etfw
दर्द से तड़पता खिलाड़ी जोर जोर से चिल्ला रहा था, जिसके चलते दोनों ही टीम के खिलाड़ी काफी चिंतित थे। साचेंज को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संचेज दर्द से कहराते हुए नजर आ रहे हैं, तो वही मार्सेलो के आंखों में भी आंसू नजर आए, क्योंकि उनकी किक के चलते ही खिलाड़ी का पैर मुड़ गया था।

मैच के बाद मार्सेलो ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मुझे मैदान के अंदर एक बहुत ही कठिन पल का अनुभव करना पड़ा। दुर्घटनावश एक साथी घायल हो गया। मैं आपके ठीक होने की कामना करता हूं।’ मंगलवार को हुए कोपा लिबर्टाडोर्स के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी पर यह खेल खत्म किया। बता दें कि राउंड ऑफ 16 मैच के 14वें मिनट में गैब्रियल एवलोस ने शुरुआती गोल किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने एक गोल दागकर बराबरी की और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अगले मंगलवार को माराकाना स्टेडियम में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होगी।

Hindi News / Sports / Football News / फुटबॉल मैच में दर्दनाक हादसा, टूट कर लटक गया इस स्टार खिलाड़ी का पैर, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.