फुटबॉल

ISL 2024-25 : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ अजेय क्रम जारी रखना चाहेंगे एफसी गोवा

एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होगा। एफसी गोवा जहां घर के बाहर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी, वहीं नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पिछले चार लीग मैचों से अजेय रही है (2 […]

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 06:17 pm

Siddharth Rai

एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होगा। एफसी गोवा जहां घर के बाहर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी, वहीं नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पिछले चार लीग मैचों से अजेय रही है (2 जीत, 2 ड्रॉ)। इस दौरान टीम ने 9 गोल किए हैं और सिर्फ 3 गोल खाए हैं। जबकि एफसी गोवा अपने पिछले सात अवे मैचों में अजेय रही है (4 जीत, 3 ड्रॉ)। यह उनकी लीग के इतिहास में सबसे लंबी अवे स्ट्रीक में से एक है।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पिछले 7 घरेलू मैचों में 2 बार जीत हासिल की है, 2 बार हार झेली है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस सीजन में नॉर्थईस्ट ने सबसे ज्यादा 30 गोल किए हैं, जिसमें अलाद्दीन अजाराई ने 15 गोल किए हैं। हालांकि, टीम का प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा है।
अंक तालिका की बात करें तो एफसी गोवा 14 मैचों में 26 अंक (7 जीत, 5 ड्रॉ) के साथ चौथे स्थान पर है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 15 मैचों में 23 अंक (6 जीत, 5 ड्रॉ) के साथ पांचवें स्थान पर है। एफसी गोवा ने इस सीजन में 28 गोल किए हैं, जिसमें से 9 गोल आर्मांडो सादिकु ने किए हैं।
दोनों टीमों के डिफेंस में ज्यादा अंतर नहीं है। एफसी गोवा ने 19 गोल खाए हैं, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 21। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के सहायक कोच नौशाद मूसा ने खिलाड़ियों को धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “एफसी गोवा बहुत अच्छी टीम है। मैच कठिन और रणनीतिक होगा, इसलिए धैर्य रखना जरूरी है।”
एफसी गोवा के मुख्य कोच मैनोलो मार्केज ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, “ब्रेक के बाद पॉइंट्स हासिल करना मुश्किल रहा है, लेकिन हमने इस दौरान अच्छी बढ़त बनाई है।” दोनों टीमों के बीच हुए 21 मुकाबलों में एफसी गोवा ने 6 बार जीत दर्ज की है, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 4 बार जीता है और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2024-25 : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ अजेय क्रम जारी रखना चाहेंगे एफसी गोवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.