scriptFIFA ranking: पांच साल में पहली बार टॉप 100 में पहुंचा भारत, इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने का मिला फायदा | Indian Football Team In Top-100 In FIFA Rankings For First Time In Five Years | Patrika News
फुटबॉल

FIFA ranking: पांच साल में पहली बार टॉप 100 में पहुंचा भारत, इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने का मिला फायदा

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गई है। भारतीय टीम की इससे पहले रैकिंग 101 थी। वह पांच साल में पहली बार टॉप-100 में शामिल होने में सफल हुई है। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है।

Jun 29, 2023 / 08:34 pm

Siddharth Rai

ind_football.png

Indian Football team FIFA ranking: भारतीय फुटबॉल टीम इस समय सैफ चैंपियनशिप 2023 में व्यस्त है। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। टीम को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और पिछले पांच साल में पहली बार भारत फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हुआ है। गुरुवार को जारी ताजा फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 101 से 100 पर पहुंच गई है। वह पिछली बार 2018 में 97वें स्थान तक पहुंचा था।

भारत ने इस साल भुवनेश्वर आयोजित इंटरकॉन्टिनेटल कप जीता था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम ने लेबनान को 2-0 से हराया था। टीम को इसका भी फायदा मिला है। भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया, ‘भारत नवीनतम फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंच गया है। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।’ भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है। भारतीय टीम इस वक्त सैफ चैंपियनशिप में खेल रही है, जहां उसे शनिवार को लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है।

अप्रैल में भारत फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर पहुंच गया। जून में इंटरकांटिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप में अजेय रहने के बाद अब उन्हें 4.24 अंक प्राप्त हुए हैं, जिससे उन्हें शीर्ष 100 में पहुंचने में मदद मिली है। भारत हाल ही में शानदार फॉर्म में है और 2022 वीएफएफ ट्राई-नेशन सीरीज़ में वियतनाम से 0-3 की हार के बाद से अजेय है।

https://twitter.com/hashtag/IndianFootball?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने 2023 में नौ में से सात गेम जीते हैं जबकि दो बार ड्रॉ खेला है। हाल ही में सैफ चैम्पियनशिप में कुवैत के खिलाफ और हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में लेबनान के खिलाफ भारत ने ड्रा खेला है। भारत ने इस साल दो खिताब भी जीते हैं – ट्राई-नेशन सीरीज़ और इंटरकांटिनेंटल कप।

सितंबर 2022 में वियतनाम से हार के बाद से नौ मैचों में, भारत ने लगातार आठ क्लीन शीट दर्ज करते हुए 15 गोल किए और एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। सुनील छेत्री एंड कंपनी शनिवार को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान से भिड़ते हुए अपना अजेय क्रम जारी रखना चाहेगी।

Hindi News / Sports / Football News / FIFA ranking: पांच साल में पहली बार टॉप 100 में पहुंचा भारत, इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने का मिला फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो