ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार शुरुआत की लेकिन शुरुआती मिनटों में कुछ मौके गंवाए। अज़ीज़ बेहिच ने वाइड निशाना लगाया, जबकि मिच ड्यूक ने क्रेग गुडविन फ्री-किक से एक हेडर गिराया। भारत 16वें मिनट में बढ़त बनाने का मौका गंवाया। निखिल पुजारी ने मौका बनाया मगर सुनील छेत्री इसे गोल में तब्दील करने से चूक गये। भारत के लचीलेपन के कारण कम से कम 11 कार्नर बेकार हो गए।
भारत के पास 69वें मिनट में आधा चांस था लेकिन उसे भी भारतीय टीम भुनाने में असफल रही और चार मिनट बाद आस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा गोल दाग कर भारतीय उम्मीदों को धुंधला कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच गुरुवार को सीरिया से होगा जबकि भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ पलटवार करना होगा।