फुटबॉल

English Premier League: इंजुरी टाइम में गोल कर जेरोर्ड ने वेस्ट हैम को दिलाई शानदार जीत

English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में वेस्‍ट हैम ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से हराया है। निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर था लेकिन इंजुरी टाइम के दूसरे ही मिनट में जेरोर्ड बोवेन ने गोल करके वेस्ट हैम को जीत दिला दी।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 09:02 am

lokesh verma

English Premier League: वेस्ट हैम ने रविवार रात खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को कड़ी टक्कर के बाद 2-1 से शिकस्त दी। हालांकि निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था लेकिन इंजुरी टाइम के दूसरे ही मिनट में जेरोर्ड बोवेन ने जलवा दिखाया और जबरदस्त गोल करके वेस्ट हैम को जीत दिला दी। वेस्ट हैम ने इस साल अपने घरेलू मैदान पर पहली बार लगातार दो मैच जीते थे। इससे पहले, वेस्ट हैम ने इप्सविच क्लब को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी।

आखिरी 16 मिनट में रोमांचक रहा मैच

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति अपनाई। मैच के 74वें मिनट में क्रेसेनसियो सुमरविले ने गोल करके वेस्ट हैम को बढ़त दिला दी, लेकिन छह मिनट बाद ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पलटवार किया। स्टार खिलाड़ी कासमीरो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। लेकिन इंजुरी टाइम में जेरोर्ड के गोल से वेस्ट हैम ने जीत हासिल कर ली।

पिछले तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की

वेस्ट हैम ने पिछले तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल कर ली। टीम ने अभी तक कुल नौ मैच खेले हैं और तीन जीत, दो हार व चार ड्रॉ के साथ 13वें स्थान पर है। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 14वें पायदान पर है। टीम ने नौ मैचों में तीन जीते, दो हारे और चार ड्रॉ खेले हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ा फैसला: अब सिर्फ पदक जीतने के वास्तविक दावेदार एथलीटों को ही मिलेगा फंड

चेल्सी ने न्यूकैसल को हरा 10वीं जीत दर्ज की

चेल्सी ने कोले पलमेर के 47वें मिनट में किए गए शानदार गोल से इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबले में न्यूकैसल को 2-1 से शिकस्त दी। मई के बाद टूर्नामेंट के पिछले 14 मुकाबलों में चेल्सी की यह 10वीं जीत है। चेल्सी ने निकोलस जैकसन के गोल से 18वें मिनट में ही बढ़त कायम कर ली थी। लेकिन 32वें मिनट में एलेक्जेंडर इसाक ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत के दो मिनट बाद ही कोले पलमार ने गोल करके चेल्सी को जीत दिला दी। हालांकि न्यूकैसल ने बराबरी करने की फिर कोशिश की लेकिन विफल रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / English Premier League: इंजुरी टाइम में गोल कर जेरोर्ड ने वेस्ट हैम को दिलाई शानदार जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.