फुटबॉल

मैनचेस्टर सिटी टीम के फिट खिलाड़ी भी बिजी शेड्यूल के चलते जूझ रहे दर्द से

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला टीम के चोटिल खिलाडि़यों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि फिट खिलाड़ी भी मैच के दौरान दर्द में खेल रहे हैं और टीम अब चोटिल खिलाडि़यों की आपात स्थिति का सामना कर रही है।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 10:52 am

lokesh verma

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला टीम के चोटिल खिलाडि़यों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि फिट खिलाड़ी भी मैच के दौरान दर्द में खेल रहे हैं और टीम अब चोटिल खिलाडि़यों की आपात स्थिति का सामना कर रही है। गार्डियोला ने कहा कि मुझे कई प्‍लेयर्स के अगला मैच खेलने पर संदेह है। गत बुधवार को टोटेनहैम से ईएफएल कप मैच में मिली हार के बाद टीम फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है।

टीम के पास केवल 13 फिट खिलाड़ी

गार्डियोला ने कहा कि सविन्हो टखने की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि मैनुअल अकंजी को वॉर्म-अप के दौरान काल्फ इंजरी हो गई। अब हमारे पास केवल 13 फिट खिलाड़ी हैं। इनमें से रोड्री और ऑस्कर बॉब जैसे स्टार खिलाड़ी लंबे समय से क्लब के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं केविन डी ब्रुएन, काइल वॉकर, जेरेमी डोकू, जैक ग्रीलिश, अकंजी और जोस्को भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं।

नडाल का दिया उदाहरण

गार्डियोला ने 22 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन राफेल नडाल का उदाहरण देते हुए कहा कि केवल फुटबॉलर ही दर्द के बावजूद मैदान पर नहीं उतरते। नडाल अपने पूरे करियर में दर्द के साथ खेले और जीते। गार्डियोला ने कहा, इस आपात िस्थति में हम एकेडमी में युवा खिलाडि़यों की ओर भी देख रहे हैं। हम उनका उपयोग कर रहे हैं।

छह सप्ताह से बाहर हैं डी ब्रुएन

इंटर मिलान के खिलाफ मैच के दौरान जांघ में चोट खा बैठे डी ब्रुएन छह सप्ताह से अधिक समय से बाहर हैं। गार्डियोला ने कहा, ब्रुएन बेहतर हो रहे हैं। हम बराबर डॉक्टर से संपर्क में हैं। गौरतलब है कि मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस सीजन में नौ मैचों में 7 जीत से 23 अंक लेकर शीर्ष पर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / मैनचेस्टर सिटी टीम के फिट खिलाड़ी भी बिजी शेड्यूल के चलते जूझ रहे दर्द से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.