फुटबॉल

FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप आज से, न्यूजीलैंड-नार्वे के मैच से होगा आगाज

FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा महिला विश्व कप का आगाज आज गुरुवार 20 जुलाई से मेजबान न्‍यूजीलैंड और नार्वे के मैच से होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे का मुकाबला कल दोपहर 12.30 बजे से और ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मैच कल दोपहर 3.30 बजे से डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

Jul 20, 2023 / 08:24 am

lokesh verma

FIFA Women’s World Cup 2023: न्यूजीलैंड-नार्वे के मैच से कल होगा आगाज।

FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा महिला विश्व कप का आगाज आज गुरुवार 20 जुलाई से होने जा रहा है। यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड की भिड़ंत पूर्व चैंपियन नॉर्वे जबकि ऑस्ट्रेलिया का सामना रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड से होगा। मेजबान टीमों की नजरें जीत से आगाज करने पर होंगी। न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से और ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मैच दोपहर 3.30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। आप इस वर्ल्‍ड के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

दरअसल, इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 1991 में चीन में खेला गया था और अमरीकी टीम चैंपियन बनी थी। टूर्नामेंट में अमरीकी टीम का हमेशा दबदबा रहा है और वह चार बार चैंपियन बनी है। 2019 में नीदरलैंड्स को हराकर चैंपियन बनने वाली अमरीका की नजरें इस बार पांचवें खिताब पर होंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 32 टीमों में से कौन सा देश अमरीका को टक्कर देकर उसकी बादशाहत खत्म कर सकता है।

अब तक ये चार देश ही जीत सके वर्ल्‍ड कप

बता दें कि फीफा महिला वर्ल्‍ड कप के इतिहास में अभी तक सिर्फ चार देश ही खिताब जीत सके हैं। अमरीका 1991 में सबसे पहले वर्ल्‍ड कप के साथ 1999, 2015 और 2019 में भी चैंपियन रहा है। वहीं जर्मनी ने 2003 और 2007 में खिताब पर कब्‍जा जमाया था। जबकि नार्वे और जापान ने क्रमश: 1995 और 2011 में वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीती थी।

नंबर एक अमरीका का रहा दबदबा

रैंकिंग में नंबर-1 अमरीका की टीम 38 वर्षीय दिग्गज सेंट्रल बैंक खिलाड़ी और कप्तान बेकी सॉरब्रून की अगुआई में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहेगी। बेकी की कप्तानी में अमरीका ने 2015 और 2019 विश्व कप के अलावा 2012 लंदन ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था। माना जा रहा है कि बेकी के करियर का यह आखिरी विश्व कप है क्योंकि अगले विश्व कप तक उनकी उम्र 42 साल की हो जाएगी।

जर्मन टीम कड़ी टक्कर देने को तैयार

विश्व रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर रहने वाली जर्मन टीम इस बार अमरीका को कड़ी टक्कर देने और 2007 के बाद पहली बार चैंपियन बनने के लिए कमर कस चुकी है। टीम की कमान एलेक्जेंद्रा पोप के हाथ में है। दो बार की पूर्व चैंपियन जर्मनी ने यूरो कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम दुर्भाग्यशाली रही थी और खिताब जीतने से चूक गई थी।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 लेकर दिया बयान, बताया क्‍या होगा बदलाव



स्वीडन में उलटफेर करने का दमखम

मौजूदा वर्ल्‍ड रैंकिंग में नबर-3 स्‍वीडन पिछली बार तीसरे स्थान पर रही थी। स्वीडन की नजरें भी पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर हैं। टोक्यो ओलंपिक 2022 की उपविजेता रही स्वीडन किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकती है।

इंग्लैंड को भी माना जा रहा दावेदार

वर्ल्‍ड रैंकिंग में चौथे पायदान पर काबिज ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड 2015 में तीसरे और 2019 में चौथे स्थान पर रही भी। लेकिन, टीम वर्तमान में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कप्तान लीह विलियम्सन की कप्तानी में इंग्लैंड को भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ICC Test Rankings में रोहित की टॉप-10 में वापसी तो यशस्वी ने लगाई छलांग

Hindi News / Sports / Football News / FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप आज से, न्यूजीलैंड-नार्वे के मैच से होगा आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.