20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIFA WC 2018: जयपुर से भी कम लोग रहते है क्रोएशिया में, FIFA विश्व कप के फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

नंबर वन के लिए होने वाला मैच इस महासमर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। जिसमें फ्रांस का सामना क्रोएशिया की टीम से होगी। वहीं नंबर तीन के लिए जो मुकाबला होगा उसमें इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होगी।

2 min read
Google source verification
fifa 2018

FIFA WC 2018: जयपुर से भी कम लोग रहते है क्रोएशिया में, FIFA विश्व कप के फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल का सबसे बड़ा आयोजन अभी रूस में हो रहा है। यह आयोजन है फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का। जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव में है। विश्व कप में नंबर वन, नंबर टू और नंबर थ्री के लिए होने वाले महज दो मैच अब बाकी है। नंबर वन के लिए होने वाला मैच इस महासमर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। जिसमें फ्रांस का सामना क्रोएशिया की टीम से होगी। वहीं नंबर तीन के लिए जो मुकाबला होगा उसमें इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होगी। महासंग्राम का समापन 15 जुलाई को खिताबी भिड़ंत के साथ होगी। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया है, वो उसे मौजूदा फुटबाल दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनाती है।

राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर कित्रोविक ने खिलाड़ियों के साथ जमकर डांस भी किया

क्रोएशिया ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 2-1 के अंतर से मात दे कर फाइनल का टिकट पक्का किया है। इस जीत के बाद क्रोएशिया के प्रशंसक जश्न में डूबे है। प्रशंसकों के साथ-साथ क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रेबर कित्रोविक भी काफी खुश दिखी। मॉस्को में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कोलिंडा स्टेडियम में मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को खूब चियर भी किया। जीत के बाद कोलिंडा ने खिलाड़ियों के साथ जमकर डांस भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्रोएशिया ने 32 देशों के बीच से फाइनल का टिकट पक्का किया

लेकिन यहां आपको एक रोचक जानकारी दे दें कि जिस क्रोएशिया ने 32 देशों के बीच से फाइनल का टिकट पक्का किया है, उसकी आबादी जयपुर से भी कम है। जी हां, जयपुर जिसे आप और हम पिंक सिटी के नाम से जानते है। राजस्थान की राजधानी के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर जयपुर की आबादी अभी करीब 69 लाख के आसपास है। 2011 में हुए जनगणना के अनुसार जयपुर की कुल आबादी 66 लाख 26 हजार 178 थी। जाहिर है इस आबादी में पिछले सात सालों में तीन से चार लाख लोगों की संख्या बढ़ी ही होगी।

जनशंख्या की दृस्टि से जयपुर से भी छोटी

सेमीफाइनल मुकाबले में जिस क्रोएशिया इंग्लैंड जैसी टीम को नाको चने चबाने पर विवश कर दिया, उसकी आबादी महज 40 लाख के आस-पास है। वर्ल्ड मीटर डॉट कॉम जो पूरी दुनिया की आबादी पर नजर रखती है के अनुसार इस समय क्रोएशिया की कुल आबादी 41 लाख 64 हजार इकतिस (41,64,031) हैं। यहां एक बात और बता दें कि जयपुर से ज्यादा आबादी वाले कई जिले भारत में है। लेकिन फिर भी भारत में फुटबाल को उतना क्रेज नहीं है।