scriptFIFA ने AIFF पर से हटाया बैन, अब भारत में ही होगा अंडर-17 महिला विश्व कप | FIFA Lifts Ban On Indian Football Federation Under-17 Women's World Cup Will Be Held In India | Patrika News
फुटबॉल

FIFA ने AIFF पर से हटाया बैन, अब भारत में ही होगा अंडर-17 महिला विश्व कप

फीफा ने AIFF पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है। भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा।

Aug 27, 2022 / 09:22 am

Siddharth Rai

fifia.png

फीफा ने भारत में होने वाले एआईएफएफ, अंडर-17 महिला विश्व कप पर से प्रतिबंध हटाया

FIFA Lifts AIFF Ban: विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को बड़ी राहत दी है। फीफा ने एआईएफ़एफ़ पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है।

एआईएफएफ के कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है। फीफा और एशियाई फुटबॉल संघ (AFC) एआईएफएफ में परिस्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी, 89.08 मी थ्रो के साथ बने चैंपियन



फीफा ने अपने बयान में कहा, ‘परिषद ने 25 अगस्त को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।’

फीफा ने आगे कहा गया, ”फीफा को इस बात की पुष्टि मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित प्रशासकों की समिति (सीओए) को समाप्त कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन ने एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था। फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।”

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022 से पहले धोनी को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, तस्वीर शेयर कर लिखी यह बात



इससे पहले फीफा ने तीसरे पक्ष की ओर से गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया था और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए थे।

फीफा की ओर से एक बयान में कहा गया था कि निलंबन तभी हटेगा, जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।

Hindi News / Sports / Football News / FIFA ने AIFF पर से हटाया बैन, अब भारत में ही होगा अंडर-17 महिला विश्व कप

ट्रेंडिंग वीडियो

Trending Champion Trophy News

Trending Sports News

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.