scriptइंग्लैंड की हार के बाद मॉस्को से लेकर लंदन तक यूं दिखा ‘आंसूओं का सैलाब’ | Patrika News
फुटबॉल

इंग्लैंड की हार के बाद मॉस्को से लेकर लंदन तक यूं दिखा ‘आंसूओं का सैलाब’

फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के प्रशंसक निराशा में है। मॉस्को में मिली हार के बाद पूरी दुनिया में इंग्लैंड के प्रशंसक आंसू बहाते दिखे गए।

Jul 12, 2018 / 01:11 pm

Prabhanshu Ranjan

FIFA ENGLAND FANS
1/8

फीफा विश्व कप में बुधवार की देर रात को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। विश्व कप में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम इस अहम मुकाबले में अपने पुराने ढ़ंग में नहीं दिखी। शुरुआती बढ़त मिलने के बाद भी अंग्रेजी टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रंशसक दूख में दिखे। मॉस्को में मैच देखने के लिए मौजूद अग्रेंजी समर्थकों के साथ-साथ दुनिया भर के इंग्लैंड फुटबाल के दीवानों की आंसओं की धार बह निकली। यहां देखें हार के बाद इंग्लैंड के समर्थकों की प्रतिक्रिया....

FIFA ENGLAND FANS
2/8

क्रोएशिया के हाथों मिली अप्रत्याशित हार के बाद निराश इंग्लैंड के युवा कप्तान हैरी केन... बता दें कि केन 6 गोल के साथ इस टूर्नामेंट में गोल करने के मामले में सबसे ऊपर चल रहे है।

FIFA ENGLAND FANS
3/8

मैदान में मौजूद इंग्लैंड के प्रशंसकों का बुरा हाल...

FIFA ENGLAND FANS
4/8

मैच देखते अंग्रेज प्रशंसकों का ऐसा रहा हाल...

FIFA ENGLAND FANS
5/8

मैच खत्म होते ही सर पकड़ लिए इंग्लैंड के फैंस...

FIFA ENGLAND FANS
6/8

रोते-रोते एक दूसरे को दिलासा देते इंग्लैंड के प्रशंसक...

FIFA ENGLAND FANS
7/8

मैच हारने के बाद निराश इंग्लैंड के खिलाड़ी...

FIFA ENGLAND FANS
8/8

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Football News / इंग्लैंड की हार के बाद मॉस्को से लेकर लंदन तक यूं दिखा ‘आंसूओं का सैलाब’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.