फुटबॉल

English Premier League: इंग्लैंड के 2 चिरप्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच महामुकाबला आज

English Premier League: इंग्लैंड के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के एक शहर के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच इस मुकाबले का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 09:03 am

lokesh verma

English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग के दो बड़े क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच बहुप्रतिक्षित मैनचेस्टर डर्बी आज रविवार को होगी। इंग्लैंड के एक शहर के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच इस मुकाबले का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सालों से सिटी का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस बार टीम का अब तक सफर बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम भी फॉर्म में नहीं दिख रही है। प्रीमियर लीग में 15 मैचों के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम 19 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है, वहीं सिटी 15 मैचों में 8 जीत से 27 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

पिछले 6 मैचों में से 5 सिटी ने जीते

इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले छह मैचों की बात करें तो मैनचेस्टर सिटी ने पांच बार मैनचेस्टर यूनाइटेड को मात दी है। इन पांच मैचों में मिली हार में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 18 गोल खाए। यूनाइटेड ने सिटी के खिलाफ एकमात्र मैच 14 जनवरी 2023 को ओल्ड ट्रेफर्ड में 2-1 से जीता था। इतना ही नहीं एतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले तीन प्रीमियर लीग मुकाबले गंवाए हैं, जिनमें वह पांच ही गोल कर पाया है, जबकि 13 गोल उसने खाए हैं।

पिछले 10 में से सात मैच गंवाए

मैनचेस्टर सिटी की टीम ने इस सीजन सभी टूर्नामेंटों में खेले अपने 10 में से सात मैच गंवाए और सिर्फ एक मैच जीता है। टीम के स्टार खिलाड़ी अर्लिंग हॉलैंड अहम मौकों पर गोल करने से चूक गए, वहीं कई अनुभवी खिलाड़ी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोच पेप गुआर्डिओला को अपने फैसलों और टीम के प्रदर्शन के लिए चोतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यूएफा चैंपियंस लीग में भी टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और नॉकआउट की होड़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

– 194 मैच खेले हैं दोनों टीमों ने कुल
– 79 मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीते
– 61 मैच मैनचेस्टर सिटी ने जीते
– 54 मैच ड्रॉ रहे दोनों के बीच

प्रीमियर लीग में भी यूनाइटेड आगे

– 54 मैच खेले दोनों ने प्रीमियर लीग में अब तक
– 25 मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने व 20 सिटी ने जीते
– 09 मैच ड्रॉ समाप्त हुए दोनों के बीच

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / English Premier League: इंग्लैंड के 2 चिरप्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच महामुकाबला आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.