फुटबॉल

EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ड को 2-1 से हराया

EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश फुटबाल लीग कप के तीसरे दौर के मैच में वॉटफोर्ड को 2-1 से हरा दिया।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 10:23 am

lokesh verma

EFL Cup: आर्सेनल के खिलाफ प्रीमियर लीग में कड़ा मुकाबला खेलने के दो दिन बाद मैनचेस्टर सिटी ने टीम में काफी बदलाव करने के बाद इंग्लिश फुटबाल लीग कप के तीसरे दौर के मैच में वॉटफोर्ड को 2-1 से हरा दिया। 
मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के नायक जेरेमी डोकू (पांचवें मिनट) और मैथियूस न्यून्स (38वें मिनट) रहे, जिन्होंने पहले हाफ में ही अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी थी। जबकि इंग्लिश फुटबॉल लीग के आज खेले गए दो अन्‍य मुकाबलों में लीवरपूल ने वेस्‍ट हाम को 5-1 से शिकस्‍त दी तो आर्सेन ने बोल्‍टन को 5-1 से मात दी है। इसके अलावा चेल्सी, एस्टन विला और लीसेस्टर ने भी अपने अपने मैच जीते।
यह भी पढ़ें

China Open: नए कोच के मार्गदर्शन में नाओमी ओसाका का विजयी आगाज

यह भी पढ़ें
LaLiga: रियाल मैड्रिड ने अलावेस को 3-2 से दी शिकस्त

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / EFL Cup: मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ड को 2-1 से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.