मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के नायक जेरेमी डोकू (पांचवें मिनट) और मैथियूस न्यून्स (38वें मिनट) रहे, जिन्होंने पहले हाफ में ही अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी थी। जबकि इंग्लिश फुटबॉल लीग के आज खेले गए दो अन्य मुकाबलों में लीवरपूल ने वेस्ट हाम को 5-1 से शिकस्त दी तो आर्सेन ने बोल्टन को 5-1 से मात दी है। इसके अलावा चेल्सी, एस्टन विला और लीसेस्टर ने भी अपने अपने मैच जीते।