गढ़वाल ने दो मैच जीत कर अंक तालिका में पहला। स्थान बना लिया है। ग्यारह गोल उसके खाते में दर्ज हो चुके हैं। तरुण सांघा की जीत नाटकीय रही। विजेता टीम ने एक के बाद एक तीन दर्शनीय गोल कर यूनाइटेड भारत को हैरान कर दिया। लेकिन उस समय जबकि विजेता टीम बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही थी यकायक यूनाइटेड भारत के खिलाड़ी जैसे नींद से जाग गए और भूल सुधार करते हुए यूनाइटेड भारत ने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी। 15 मिनट में दनादन तीन गोल जमाने के बाद तरुण संघा ने खेल पर मजबूत पकड़ बना ली। लेकिन शेष खेल में विजेता टीम कोई गोल नहीं जमा पाई। एक समय मुट्ठीभर फुटबाल प्रेमी मैदान छोड़ने का मन बना चुके थे । उन्हें डीपीएल की सबसे बड़ी हार सामने दिखाई दे रही थी लेकिन यूनाइटेड भारत हरकत में आई और शर्मनाक हार टालने में सफल रही।