फुटबॉल

ऐसी दीवानगी… 7 महीने में 13 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर रोनाल्डो से मिलने पहुंचा चीनी फैन

Cristiano Ronaldo Chinese fan: चीन के अन्हुई प्रांत के 24 वर्षीय गोंग तो पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने साइकिल से निकल पड़े और सात माह में करीब 13 हजार किलोमीटर की यात्रा कर सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जहां रोनाल्डो रहते हैं।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 08:59 am

lokesh verma

Cristiano Ronaldo Chinese fan: अपने हीरो से मिलने के लिए फैन्स क्या कुछ नहीं करते। चीन के अन्हुई प्रांत के 24 वर्षीय गोंग तो पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने साइकिल से निकल पड़े और सात माह में करीब 13 हजार किलोमीटर की यात्रा कर सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जहां रोनाल्डो रहते हैं। 20 अक्टूबर को एक मिनट की मुलाकात के दौरान रोनाल्डो ने गोंग को गले लगाया और हस्ताक्षर कर अपनी 7 नंबर जर्सी दी। 39 वर्षीय रोनाल्डो 900 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल दागने वाले दुनिया के एकमात्र फुटबॉलर हैं। इंस्टाग्राफ पर उनके सबसे ज्यादा 64 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

छह देशों से गुजरते हुए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे

रोनाल्डो से मिलने गोंग झिंजियांग से कजाकिस्तान गए और यहां से जॉर्जिया, ईरान और कतर सहित छह देशों से गुजरते हुए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे। गोंग अपने साथ एक टैंट, खाना पकाने के बर्तन, कपड़े और पावर बैंक के साथ कुछ जरूरी चीजें ले गए थे। यात्रा के दौरान अगस्त में आर्मेनिया से गुजरते वक्त तेज बुखार आने से वे सडक़ किनारे गिर पड़े थे। वहां उन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें

English Premier League 2024: क्रिस वुड के दम पर नॉटिंघम फारेस्ट ने लिस्टर सिटी को दी मात

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Football News / ऐसी दीवानगी… 7 महीने में 13 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर रोनाल्डो से मिलने पहुंचा चीनी फैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.