पिता अस्पताल में फिर भी खेलने उतरे यमाल
बार्सिलोना के टीनएज खिलाड़ी लामिने यमाल के पिता पर हाल में कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं। इस सबके बावजूद यमाल बार्सिलोना के लिए खेलने उतरे। उन्होंने शानदार खेल दिखाया। लेवांदोवस्की ने यमाल के पास पर ही टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।
वेलेंसिया ने गंवाया मौका
बार्सिलोना के खिलाफ इस मैच के पहले हाफ में वेलेंसिया ने अपना दबदबा बनाए रखा। ह्यूगो डूरो ने 44वें मिनट में टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन लेवांदोवस्की ने इसके कुछ ही देर बाद बराबरी का गोल कर दिया। फिर दूसरे हाफ के चौथे मिनट में लेवांदोवस्की ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया। यह बढ़त अंत तक कायम रही।
सेरी-ए लीग: 0-2 से पिछड़ने के बाद एसी मिलान ने मैच ड्रॉ कराया
इटली की सेरी-ए लीग के सीजन के पहले मैच में ही एसी मिलान ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया। परिस्थतियां टोरिनो के पक्ष में थीं, जब मालिक थियाव ने 30वें मिनट में आत्मघाती गोल कर उसे 1-0 से आगे कर दिया। फिर 68वें मिनट में डुवन जपाटा ने टोरिनो को 2-0 की बढ़त दिला दी जो अंतिम मिनटों तक कायम थी। लेकिन 89वें मिनट में अल्वारो मोराता और फिर स्टॉपेज टाइम में नोआ ओकाफोर ने गोल कर यह मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया।