अगर नहीं तो इस सर्दी इसे जरूर बनाएं। गाजर की चटपटी चटनी (Carrot Chutney Recipe) बनाने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। आइए जानते हैं, इस सर्दी गाजर की चटनी को बनाने की आसान रेसिपी जो आपके किचन में चार चांद लगा सकती है।
Carrot Chutney Recipe: गाजर की चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
गाजर: 2 (छिली और कद्दूकस की हुई) लहसुन: 2-3 कली (कटी हुई) इमली: 1 चम्मच नारियल: 2 बड़े चम्मच मूंगफली: आधा कप (भुनी हुई) हरी मिर्च: 2 (स्वादानुसार) तेल:1 चम्मच नमक: स्वादानुसार तड़के के लिए करी पत्ते: 6-8 सरसों के दाने: आधा चम्मच सूखी लाल मिर्च: 1 यह भी पढ़ें: साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये डिशेस, हाई प्रोफाइल से लेकर आम लोगों ने जमकर उठाया लुप्त
चटनी बनाने की विधि
1. गाजर और अन्य सामग्री
2. गाजर को भूनें
यह भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में सूजी उत्तपम का लें स्वाद, जानिए इसे बनाने का तरीका
3. चटनी तैयार करें
4. तड़का लगाएं
यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी