scriptकहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल से पका तरबूज, इन 5 तरीकों से करें तुरंत पहचान | Trick to identify chemically ripe watermelon adulteration | Patrika News
फूड

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल से पका तरबूज, इन 5 तरीकों से करें तुरंत पहचान

Pick A Good Watermelon : गर्मी के सीजन में तरबूज की मांग बढ़ने की वजह से मुनाफाखोर इसे समय से पहले पकाने के लिए इसमें केमिकल भरे इंजेक्शन लगा देते हैं।

Jun 21, 2023 / 05:06 pm

Anil Kumar

pick_a_good_watermelon.png

Pick A Good Watermelon

Pick A Good Watermelon: गर्मियों के मौसम में अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं जिनकी तासीर ठंडी होती है। ऐसी ही एक चीज तरबूज भी है। तरबूज में फाइबर की मात्रा अच्छी होने की वजह से इसका सेवन गर्मियों में फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, गर्मी के सीजन में तरबूज की मांग बढ़ने की वजह से मुनाफाखोर इसे समय से पहले पकाने के लिए इसमें केमिकल भरे इंजेक्शन लगा देते हैं। केमिकल वाले तरबूज को खाने से लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे करें मीठे और अच्छे तरबूज की पहचान।
यह भी पढ़ें

Strawberry Milkshake : तपती गर्मी में तुरंत राहत देता है टेस्टी स्ट्रॉबेरी शेक, इस तरीके से बनाकर पीएं


टिशू पेपर से ऐसे करें पहचान-
तरबूज काटने के बाद उसके ऊपर एक टिशू पेपर रखकर थोड़ी देर बाद हटाएं। यदि टिशू पेपर पर लाल रंग लगता है, तो समझ जाएं कि तरबूज को केमिकल से पकाया गया है।

पानी में डालकर ऐसे लगाएं पता-
तरबूज का एक टुकड़ा काटकर पानी से भरे एक पैन में डालें। यदि पानी का रंग बदल जाता है तो समझें कि तरबूज को केमिकल से पकाया गया है।
यह भी पढ़ें

Mirchi Bajji : शाम की चाय के साथ मिर्ची बज्जी खाने से आएगा दोगुना मजा, घर पर ऐसे बनाएं


स्वाद के अनुसार ऐसे करें पहचान-
केमिकल से पकाए गए तरबूज की मिठास प्राकृतिक रूप से पके तरबूज से अलग होती है। अगर तरबूज काटने पर भीतर से लाल है लेकिन उसमें मिठास कम है तो समझ जाएं कि यह केमिकल से पका तरबूज है।

इंजेक्शन के सुराख की ऐसे करें पहचान-
अक्सर इंजेक्शन लगे तरबूज में अंदर की तरफ छोटा सा सुराख बना होता है, जिसे ज्यादातर लोग कीड़े-मकोड़े या प्राकृतिक सुराख मान लेते हैं। लेकिन तरबूज में ये निशान इंजेक्शन का हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Meethi Seviyan Kheer मीठा खाने का मन है तो घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी सेवई, मजा आ जाएगा


तरबूज के बीच में दरार या गड्ढा-
यदि तरबूज काटने के बाद आपको उसके बीच में दरार या छेद जैसा कुछ दिखाई देता है, तो हो सकता है तरबूज को इंजेक्शन लगाकर पकाया गया हो। प्राकृतिक रूप से पके फल के बीच में इस तरह का छेद मौजूद नहीं होता है।

Hindi News / Food / कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल से पका तरबूज, इन 5 तरीकों से करें तुरंत पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो