फूड

ARO लगाने की जरूरत नहीं, धूप से चुटकियों में ऐसे क्लीन करें पीने का पानी

उल्टी, दस्त, अपच, पेटदर्द, जुकाम, टायफाइड, पीलिया और त्वचा रोग आदि ऐसे कई रोग हैं जो दूषित पानी की वजह से फैलते हैं।

Jun 09, 2023 / 01:05 pm

Anil Kumar

उल्टी, दस्त, अपच, पेटदर्द, जुकाम, टायफाइड, पीलिया और त्वचा रोग आदि ऐसे कई रोग हैं जो दूषित पानी की वजह से फैलते हैं। इन रोगों से लडऩे के लिए जरूरी है कि हम साफ पानी पिएं (Drink Clean Water)। पानी साफ (Water Clean) करने के लिए लोग घरों में ARO लगवाते हैं जो काफी महंगा पड़ता है। आरो से पानी की गुणवत्ता घटने के साथ ही इससें पानी की बर्बादी भी काफी होती है जो ठीक नहीं। लेकिन हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसें आप बिना पैसा खर्च किए पानी को साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इन चौंकाने वाले फायदे

धूप से करें साफ करें पानी (Clean Water From Sunlight)
पानी को कांच की बोतल में भरकर 8 घंटे के लिए धूप में रखने से भी यह साफ होता है।

Instant Tomato Pickle: उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले, घर पर ऐसे बनाएं टमाटर का चटपटा अचार
उबालकर साफ करें पानी (Clean Water From Boil)
अक्सर लोग गर्म पानी के नाम पर उसे हल्का गुनगुना करके पी लेते हैं। ऐसा करना गलता है। पानी को साफ करने के लिए इसे पीतल, तांबे या मिट्टी के बर्तन में 100 डिग्री सेल्सियस पर उबालें और पीने लायक होने पर ही प्रयोग में लें। ध्यान रहे कि एक बार उबाले गए पानी को आप आठ घंटे के भीतर प्रयोग कर लें वर्ना इसमें वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया की वजह से फिर से अशुद्धियां आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें

Bans Ka Achar : हाइट बढ़ाकर हड्डियां मजबूत करता है बांस का अचार, जानिए बनाने की सरल विधि

पानी साफ करने का आयुर्वेदिक प्रयोग (Clean Water From Alum)
हाथों को अच्छे से धोकर फिटकरी को पानी में घुमा दें। फिटकरी को साफ, सफेद कपड़े में लपेटकर भी ऐसा कर सकते हैं। निर्मली के बीजों को घिसकर पानी में डालने से भी पानी साफ हो जाता है। ये आपको पंसारी की दुकान से मिल जाएंगे।

Hindi News / Food / ARO लगाने की जरूरत नहीं, धूप से चुटकियों में ऐसे क्लीन करें पीने का पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.