bell-icon-header
Food

खुशनुमा हो जाएगी संडे की शाम, घर पर झट से बनाएं ये 5 टेस्टी स्नेक्स

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही झटपट बनकर तैयार होने वाली स्नेक्स रेसिपी (Testy Snacks) हैं जो आपके रविवार को और शानदार बना देंगी।

Jun 11, 2023 / 02:20 pm

Anil Kumar

Fried Creamy Potato

Testy Snacks: संडे सप्ताह का वो दिन होता है जब अपने कार्यालय को दूर रखते हैं। इस दिन कई लोग अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग चीजें करना पसंद करते हैं। इसके तहत कोई अपनी पसंद की फिल्म देखता है, तो कुछ लोग अपनी सेल्फ केयर करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खाने के शौकीन होते हैं। इस दिन वो अपने खाने में अलग-अलग तरह की चीजों को बनाना पसंद करते हैं। यदि घर पर अगर कोई मेहमान या दोस्त आ जाएं तो उस शाम को मजेदार बनाने के लिए भी कई तरह के जतन करते हैं। इनमें खाने की चीजें भी शामिल हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही झटपट बनकर तैयार होने वाली स्नेक्स रेसिपी (Testy Snacks Recipe) हैं जो आपके रविवार को और शानदार बना देंगी। तो आइए जानते हैं—
यह भी पढ़ें

उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले! इस विधि से बनाएं सूजी और उड़द दाल की इडली

1. आलू चाट
संडे को टेस्टी स्नेक के तौर पर आप फ्राइड क्रीमी आलू का यूज कर सकते हैं। मसाले में लिपटे हुए आलू के टुकड़े और साइड में पुदीने की चटनी इसको लाजवाब बना देती है। शाम के नाश्ते में यह डिश बेहतरीन हैं। शानदार शाम और लाजबाव खाना इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Summer Fruits : टेंशन फ्री कर देता है ये फल! गर्मियों में जरूर खाएं

2. सैंडविच
यदि आप किचन में ज्यादा टाइम खर्च नहीं करना चाहते तो यह रेसिपी काफी काम की है। सोफे पर बैठे-बैठे आप इसको तैयार कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको कुछ पसंदीदा सब्जियां और अपनी पसंद का स्प्रेड चाहिए। अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आप इस क्लासिक ग्रिल्ड पनीर सैंडविच को आजमाएँ। वहीं अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं तो क्लासिक चिकन क्लब सैंडविच को कोई मात नहीं दे सकता है।
यह भी पढ़ें

इंसान को दीर्घायु बना देता है ऐसा भोजन, तुरंत शुरू कर दें खाना

3. मिर्ची बज्जी
यदि आपने पहले इसें टेस्ट नहीं किया है तो आप लाइफ की सबसे आसाम और इस नाश्ते का स्वाद नहीं चखा है, तो फिर आप असली फूडी नहीं है। यह क्लासिक स्नैक स्ट्रीट फूड है। इमली और नारियल पाउडर से भरी हरी मिर्च से बना, यह सुस्त मानसून शाम के लिए भी एकदम सही व्यंजन है।
यह भी पढ़ें

Waste Food : खराब हो चुके हैं या नहीं घर में रखे टमाटर, गाजर, दूध, अंडा! ऐसे लगाएं पता

4. मलाई सीख कबाब
चिकन कबाब रेसिपी बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है, लेकिन हम जो आपको रेसिपी बता रहे हैं उस तरीके से इस स्नैक को लगभग 35 मिनट में तैयार किया जा सकता है। आपको बस कुछ चिकन और उन सभी मसालों की ज़रूरत है जो आप नियमित रूप से घर पर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, पुदीने की चटनी को मत भूलना!
यह भी पढ़ें

Moong Dal Roti: बीमारों के लिए संजीवनी बूटी होती है मूंग दाल की रोटी, जानिए कैसे खाएं

5. इडली पास्ता
अगर आपके पास कुछ बची हुई इडली है तो फिर एक टेस्टी स्नैक आपकी शाम को शानदार बनाने के लिए एकदम बेस्ट है। बची हुई इडली को अपनी पसंदीदा सब्जियों और कुछ सॉस के साथ फ्राई कर लेना है और आपको टेस्टी फ्यूजन डिश बनकर तैयार है।

Hindi News / Food / खुशनुमा हो जाएगी संडे की शाम, घर पर झट से बनाएं ये 5 टेस्टी स्नेक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.