एक कटोरी हरे मटर
एक चम्मच चिल्ली फलैक्स
चुटकी काली मिर्च पाउडर
आधा चम्मच जीरा पाउडर
चाट मसाला
अदरक
हरी मिर्च
हरा धनिया
पापड़
नमक और तेल
पहले उबले हुए आलू को मथ लें और बाकी हरी मिर्च, मसाले मटर सब कुछ उसमें मिला दें। उसके बाद पापड़ के अंदर उसे भरकर रोल जैसा बना लें, फिर उसे तेल में फ्राइ करें, धीमी आंच में लाल होने के बाद उसे कैच अप के साथ परोसें