Appe Recipe: बिना सांचे के भी बना सकते हैं टेस्टी रवा अप्पे, जानिए आसान विधि
रवा कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री (Rava Kachori Ingredients)1 कप रवा (सूजी)
1/2 चम्मच अजवाइन
1/4 चम्मच हींग
तेल (तलने के लिए)
1 कप पानी
नमक स्वादानुसार
भरने के लिए-
1/2 कप उबले हुए आलू (कुचले हुए)
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच धनिया पाउडर
1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
1/4 चम्मच जीरा
स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें Kaju Sabji Recipe : रोज दाल-सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आज बनाएं काजू की टेस्टी सब्जी, जानिए बनाने की विधि
रवा कचौड़ी बनाने की विधि (Rava Kachori Recipe)एक चौड़ी कढ़ाही में तेल गर्म करें और इसके बाद उसमें अजवाइन और हींग डालकर चटकने दें। अब इसमें सूजी (रवा) डालकर मध्यम आंच पर हल्का गुलाबी होने तक भूने। फिर 1 कप गर्म पानी में स्वादानुसार नमक मिलाएं और इसे धीरे-धीरे सूजी में डालकर नरम होने तक गूंथें।
Bread Breakfast : ब्रेकफास्ट में ब्रेड खाते हैं तो एकबार जरूर ट्राई करें ये मजेदार डिश, जानिए बनाने की विधि
ऐसे करें रवा कचौड़ी की स्टफिंग (Rava Kachori Stuffing)इसके बाद स्टफिंग तैयार करने के लिए गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें 2 बड़े चम्मच तेल डालें, इसके बाद इसमें 1/4 चम्मच जीरा, अजवाइन, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दें। इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर इन सबको हल्का भूनें। फिर मसाले में उबले हुए आलू को अच्छी तरह मैश कर मिलाएं और 3-4 मिनट तक भूनें। अब गुथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें। इसके बाद लोई को थोड़ा फैलाकर इसके बीच में स्टफिंग कर लें।