अगर आप मीठे के शौकीन हैं और हलवा खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं राजस्थानी स्टाइल बादाम के (Rajasthani Badam Halwa Recipe) हलवे की खास रेसिपी। आइए जानते हैं इसे बनाने की सरल रेसिपी के बारे में जिसे खाकर सब करेंगे आपकी तारीफ।
राजस्थानी बादाम का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
बादाम: 1 कप घी: 1/2 कप गेहूं का आटा: 1 चम्मच दूध: 3/4 कप चीनी: 3/4 कप केसर: 1 -2 धागा इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच बादाम की कतरन: 2 चम्मच यह भी पढ़ें: सर्दियों में इस तरह से बना लेंगे मूंगफली का लड्डू तो अंदर से रहेंगे गर्म और बाहर से जोशीले
राजस्थानी बादाम का हलवा बनाने की विधि
1. बादाम भिगोना
2. पेस्ट बनाएं
3. मिश्रण भूनें
4. दूध मिक्स करें
गैस पर एक पैन में दूध और थोड़ा पानी मिलाकर गर्म करें। जब यह उबल जाए तो इसे भुने हुए बादाम और गेहूं के मिश्रण में धीरे-धीरे डालें। इस दौरान मिश्रण को लगातार चलाते रहें, ताकि कोई गांठ न बने। यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी