फूड

Rajasthani Badam Halwa Recipe: सर्दियों में बनाएं राजस्थानी स्टाइल बादाम का हलवा, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहेगा वाह

Rajasthani Badam Halwa Recipe: अगर आप सूजी, गाजर का हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो राजस्थानी स्टाइल बादाम का हलवा जरूर ट्राय करें।

जयपुरDec 18, 2024 / 05:51 pm

Nisha Bharti

Rajasthani Badam Halwa Recipe

Rajasthani Badam Halwa Recipe: भारत में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। किसी को तीखा तो किसी को मीठा खाना पसंद होता है। खासकर सर्दियों में खाने की फरमाइशें और भी बढ़ जाती हैं। इस मौसम में भूख ज्यादा लगती है और गर्मागर्म खाना तो जैसे सर्दियों की खासियत बन जाता है। ऐसा खाना न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि शरीर को गर्माहट भी देता है।
अगर आप मीठे के शौकीन हैं और हलवा खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं राजस्थानी स्टाइल बादाम के (Rajasthani Badam Halwa Recipe) हलवे की खास रेसिपी। आइए जानते हैं इसे बनाने की सरल रेसिपी के बारे में जिसे खाकर सब करेंगे आपकी तारीफ।

राजस्थानी बादाम का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

बादाम: 1 कप

घी: 1/2 कप

गेहूं का आटा: 1 चम्मच

दूध: 3/4 कप

चीनी: 3/4 कप

केसर: 1 -2 धागा
इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच

बादाम की कतरन: 2 चम्मच

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इस तरह से बना लेंगे मूंगफली का लड्डू तो अंदर से रहेंगे गर्म और बाहर से जोशीले

राजस्थानी बादाम का हलवा बनाने की विधि

1. बादाम भिगोना

    सबसे पहले एक कटोरी में बादाम (Badam Halwa Recipe) लेकर 7-8 घंटे के लिए भिगो दें। अगर आप जल्दी बनाना चाहती हैं तो इन्हें हल्के गुनगुने पानी में 1-2 घंटे के लिए भी भिगो सकती हैं। इससे बादाम का छिलका आसानी से उतर जाएगा।

    2. पेस्ट बनाएं

      भीगे हुए बादाम का छिलका उतारें और इन्हें मिक्सी में दरदरा पीस लें। ध्यान रखें कि इसमें पानी न डालें, ताकि इसका सही टेक्सचर बना रहे।

      3. मिश्रण भूनें

        एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें पिसा हुआ बादाम डालें। इसे मध्यम आंच पर 8-10 मिनट तक अच्छी तरह भूनें लें, जब तक हल्की खुशबू न आने लगे। फिर इसमें 1 चम्मच गेहूं का आटा डालें और इसे भी 2-3 मिनट तक भूनें।

        4. दूध मिक्स करें

        गैस पर एक पैन में दूध और थोड़ा पानी मिलाकर गर्म करें। जब यह उबल जाए तो इसे भुने हुए बादाम और गेहूं के मिश्रण में धीरे-धीरे डालें। इस दौरान मिश्रण को लगातार चलाते रहें, ताकि कोई गांठ न बने।
        यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घर पर बनाएं गुड़ से बने हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स, जानें बनाने की रेसीपी

        5. मीठा डालें और पकाएं

          जब दूध और बादाम का मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी डालें और इसे 1-2 मिनट तक पकाते रहे। गैस बंद करने से पहले इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

          6. गार्निश करें और परोसें

            अब राजस्थानी स्टाइल बादाम का हलवे को एक सर्विंग बाउल में निकाल लें और उसके ऊपर बादाम की कतरन और केसर डालें और कुछ देर बाद गरमागरम सर्व करके अपने पुरे परिवार के साथ आनंद लें।
            यह भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में सूजी उत्तपम का लें स्वाद, जानिए इसे बनाने का तरीका

            संबंधित विषय:

            Hindi News / Food / Rajasthani Badam Halwa Recipe: सर्दियों में बनाएं राजस्थानी स्टाइल बादाम का हलवा, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहेगा वाह

            Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.