Peanut Laddu Recipe: मूंगफली के लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
1. मूंगफली: 2 कप (भुनी और छिली हुई) 2. सफेद तिल: 1/4 कप 3. बादाम: 1/2 कप (कटे हुए) 4. देसी घी: 1/2 कप 5. चीनी का बूरा: 1 कप (स्वादानुसार) 6. मलाई: 2 चम्मच 7. इलायची पाउडर: 1 चम्मच यह भी पढ़ें: सर्दियों में ट्राई करें बथुए का टेस्टी रायता, स्मोकी फ्लेवर के साथ बढ़ाएं जायका
मूंगफली के लड्डू बनाने की आसान विधि
1. तिल और मूंगफली को भूनें 2. पेस्ट तैयार करें भुने हुए तिल और मूंगफली को एक साथ मिलाएं। थोड़ा पेस्ट गार्निशिंग के लिए अलग रख लें और बाकी को मिक्सर में दरदरा पीस लें। इस प्रक्रिया से लड्डुओं का स्वाद और टेक्सचर बेहतर बनता है।
3. बादाम भूनें
4. चीनी और मलाई मिलाएं
5. लड्डू तैयार करें
यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं च्यवनप्राश, सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद जानें बनाने का आसान तरीका
मूंगफली के लड्डू के फायदे
1. शरीर को गर्म रखें- मूंगफली, तिल और घी सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं। 2. इम्यूनिटी बूस्ट करें- इन लड्डुओं में मौजूद पोषक तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। 3. पाचन में मददगार- तिल और घी पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं।