पपीते के हलवे की खासियत
पपीते में विटामिन C, विटामिन A, विटामिन B9, पोटैशियम और मैग्नीशियम के साथ ही इसमें कैल्शियम, विटामिन B1, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन E जैसे पोषक पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। पपीते का हलवा (Papite Ka Halwa) खाने में हल्का मीठा और स्वादिष्ट होता है। यह पारंपरिक हलवे से अलग होता है, क्योंकि इसमें घी और चीनी की मात्रा कम होती है। इसके अलावा यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सेहत का ध्यान रखते हुए मिठाइयों का आनंद लेना चाहते हैं।पपीते का हलवा बनाने के लिए सामग्री
पका हुआ पपीता- 2 कप (कद्दूकस किया हुआ) घी- 2 टेबलस्पून चीनी या गुड़- स्वादानुसार दूध- 1/2 कप इलायची पाउडर- 1/4 टीस्पून ड्राई फ्रूट्स- गार्निश के लिएपपीते का हलवा बनाने की विधि
1. पपीता लें
2. घी में भूनें
3. दूध और चीनी डालें
4. इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालें
पपीते के हलवे के फायदे
पपीते का हलवा न केवल टेस्टी होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। 1. डाइजेशन में मददगार- पपीता पाचन के लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद पपैन एंजाइम पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। 2. विटामिन्स और फाइबर- पपीते में विटामिन A, C और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। 3. लो-कैलोरी डेजर्ट- यह हलवा कम कैलोरी वाला होता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो मीठा खाने के शौकीन के साथ सेहत का ख्याल भी रखते हैं।
4. स्किन और बालों के लिए फायदेमंद- पपीते में एंटी- ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह भी पढ़ें: सर्दियों में खाने का मजा करना है डबल तो शकरकंद से बने ये पांच खास डिश ट्राई करें