यह भी पढ़ें
Moong Chana Dal : फलाफल रैप का स्वाद चखने के बाद जंकफूड खाना भूल जाएंगे बच्चे, जानिए कैसे बनाएं
पनीर कॉर्न चिली बनाने के लिए सामग्री (paneer corn chilli ingredient)पनीर
शिमला, मिर्च, हरी, लाल, पीली
लहसुन
स्वीट कॉर्न
प्याज
हरी प्याज
नमक
ऑरिगेनो
काली मिर्च पाउडर
यह भी पढ़ें
Makhana Namkeen : मखाने की नमकीन खाते ही खुश हो जाएगी तबीयत, जानिए बनाने का आसान तरीका
पनीर कॉर्न चिली बनाने की विधि (paneer corn chilli recipe)पनीर कॉर्न चिली बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियां अच्छे से धो लें और फिर लंबाई में काटें। इसी के साथ पनीर को क्यूब्स में काटें और स्वीट कॉर्न उबालें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और फिर इसमे लहसुन डालकर भून लें। इसमें तीनों तरह कि शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न और प्याज डालें। इसे हल्का भून लें। फिर इसें पनीर के टुकड़े डालें और फिर मिक्स करें। 2 से 3 मिनट बाद इसमें नमक, ऑरिगेनो और काली मिर्च पाउडर डालें। मिक्स करने के बाद एंड में हरी पत्ता प्याज डालें, मिक्स करें और फिर सर्व करें।