यह भी पढ़ें
Modi Ji Thali: अमेरिका के रेस्टोरेंट में शुरू हुई ‘मोदी जी थाली’, जानिए क्या-क्या मिलेगा
ओट्स डोसा बनाने के लिए सामग्री (Oats Dosa ingredients)ओट्स – ½ कप
पानी – ½ कप
उड़द की दाल (बिना छिलका) – 1½ बड़ा चम्मच
मेथी दाना भिगोया हुआ – ¼ छोटा चम्मच
हरी मिर्च कटी हुई – 1
प्याज़ कटा हुआ – ¼ कप
करी पत्ता – एक मुट्ठी
अदरक कटा हुआ – 2 छोटा चम्मच
जीरा (वैकल्पिक) – 1 छोटा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
चीनी – 1 छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें
Ker Ka Achar : दर्जनों बीमारियों का रामबाण इलाज है कैर का अचार, ये है बनाने की देसी विधि
ओट्स डोसा बनाने की विधि (oats dosa recipe)सबसे पहले ओट्स को पानी से धो लें। इसके बाद इन्हें बाउल में 2 कप पानी के साथ भिगोकर रख दें ताकि इनका चिपचिपापन दूर हो जाए। यह करना जरूरी है इससे डोसा आसानी से फैलेगा और कुरकुरा भी बनेगा। इसके बाद उड़द की दाल को हल्का भून लें।
यह भी पढ़ें
Moong Dal Badi Recipe : अभी बनाकर रख लें मूंग दाल की बड़ी, बारिश के दिनों में ऐसे आएंगी काम
इसके बाद गैस पर पैन गर्म करें और इसमें उड़द की दाल को 5-6 मिनट के लिए भून लें। जब दाल हल्की भुन जाए तो गैस बंद करके इसे ठंडा करे लें। इसके बाद भुनी हुई दाल को मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। अब बाउल में भिगोए हुए ओट्स का पानी फेंक देगें, फिर ताजा पानी डालकर धो लेंगे। अब इन ओट्स को मिक्सर में डाल दें, ऊपर से मेथी दाना, प्याज, करी पत्ता, अदरक डालकर पेस्ट बना लेंगे। पेस्ट को न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा गाढ़ा रखें। यह भी पढ़ें