यह भी पढ़ें
Sattu Making Recipe: गर्मी में तुंरत शरीर को ठंडा कर देती है बिहार की ये ड्रिंक, जानिए पर बनाने की विधि
आम का हलवा बनाने के लिए सामग्री (Mango Halwa Ingredients)सूजी- डेढ़ कप
आम का गूदा- 2 कप
घी- 1 कप
दूध- 1 कप
ड्राई फ्रूट्स कटे- 1 कप
इलायची पाउडर- आधा चम्मच
मैंगो एसेंस- आवश्यकतानुसार
चीनी- स्वादानुसार
यह भी पढ़ें
Oats Idli Recipe: तुरंत वजन कंट्रोल करती है ओट्स की इडली, ये है बनाने का आसान तरीका
आम का हलवा बनाने की विधि (Mango Halwa Recipe)आम का हलवा बनाने के लिए पीले मीठे पके आम लें और इनके छिलके उतारकर गूदा अलग करें। अब गैस पर कड़ाही रखें और इसमें 1 चम्मच घी डालकर गर्म करें। घी के गर्म होने पर सूजी डालकर भूनें। इसको लगातार चलाते हुए मीडियम फ्लेम पर भूनें। जब सूजी हल्की भुनना शुरू हो जाए तो गैस की फ्लेम लो कर दें। जब सूजी सुनहरी हो जाए तो गैस बंद कर दें। अब भुनी हुई सूजी में तुरंत आम का गूदा और और दूध डालकर मिक्स करें। सूजी को गरम कड़ाही में ज्यादा देर न रहने दें नहीं तो यह जल जाएगी।
यह भी पढ़ें