यह भी पढ़ें
Shahi Gravy: पनीर की सब्जी में आएगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, इस तरीके से बनाएं शाही ग्रेवी
मखाना नमकीन बनाने के लिए सामग्री (makhana namkeen ingredients)मुरमुरा
पोहा
तेल
करी पत्ता
नारियल ताजा या सूखा
मूंगफली
सूखे मेवे, काजू और बादाम, 5 ग्राम प्रोटीन
हल्दी
लाल मिर्च पाउडर
नमक
काला नमक स्वादानुसार
अमचूर पाउडर
भुने हुए मखाने
मटर नमकीन
चना
चाट मसाला
फूला चौलाई
यह भी पढ़ें
Sattu Chutney : गर्मियों में लू का रामबाण इलाज है सत्तू की चटनी, जानिए कैसे बनाएं ये बिहार स्पेशल चीज
मखाना नमकीन बनाने की विधि (makhana namkeen recipe)मखाना नमकीन बनाने के लिए मुरमुरा और पोहा को धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भून लें। इसके साथ ही मखाना को भी भूनें। इसके बाद आंच पर थोड़ा सा घी गर्म करें और इसमें कड़ी पत्ता के साथ कुछ खड़ा गर्म मसाला डालें, मूंगफली, नारियल के टुकड़े, बदाम और काजू को भून लें। अब इसमें मसालें डालें और अच्छे से मिक्स करें। इसमें मखाने, मुरमुरे, पोहा मिक्स करें और फिर इस कम आंच पर पकाएं और चलाते रहें। नमकीन तैयार हैए इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करने के बाद महीनों तक रख सकते हैं।