Chyawanprash Recipe: च्यवनप्राश बनाने के लिए जरूरी सामग्री:
आंवला -1 किलो गुड़ -500 ग्राम देशी घी -100 ग्राम सूखी अदरक पाउडर- 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर- 1 चम्मच दालचीनी पाउडर-1 चम्मच इलायची पाउडर -1 चम्मच तुलसी पत्ते- 10-15 केसर – 5-6 धागे शहद- स्वाद अनुसार यह भी पढ़ें: सर्दियों में ट्राई करें बथुए का टेस्टी रायता, स्मोकी फ्लेवर के साथ बढ़ाएं जायका
च्यवनप्राश बनाने की विधि:
1. आंवला तैयार करें- सबसे पहले आंवले को अच्छे से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इन टुकड़ों को 1 लीटर पानी में डालकर उबालें। उबालने के बाद छान लें और आंवले को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें। 2. गुड़ की चाशनी तैयार करें- एक कढ़ाई में गुड़ और थोड़ा पानी डालकर इसे धीमी आंच पर पकाएं। 3. मसाले तैयार करें- गुड़ की चाशनी तैयार होने तक मसाले तैयार कर लें। इसके लिए आप सौंठ, काली मिर्च, दालचीनी और इलायची पाउडर को बारीक से पीस लें। तुलसी के पत्तों को भी पीसकर तैयार कर लें।
4. आंवला पेस्ट भूनें- एक अलग कढ़ाई में देशी घी गरम कर लें और उसमें तैयार आंवला पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक भूनते रहें, ताकि उसका स्वाद बेहतर हो जाए। 5. पेस्ट तैयार करें- अब गुड़ की चाशनी, मसालों का पेस्ट और तुलसी पत्तों का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को 5-10 मिनट तक पकाते रहें।
6. च्यवनप्राश को गाढ़ा करें- जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने दें। 7. शहद और केसर डालें- पेस्ट ठंडा होने के बाद उसमें शहद और केसर डालकर अच्छे से मिला लें। शहद से च्यवनप्राश का स्वाद और भी बढ़ जाएगा। वहीं केसर से इसमें एक खास खुशबू और रंग आएगा।
8. स्टोर करें- च्यवनप्राश तैयारहै अब आप इसे ठंडा कर कांच की बोतल में रख लें। आप इसे रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच खाकर सर्दियों के मौसम में सेहतमंद रह सकते हैं। यह भी पढ़ें: पुष्पा से भी कड़क निकला ये साउथ इंडियन चखना, Worlds Best Fried Chicken Dish की टॉप लिस्ट में शामिल Chicken 65