फूड

जिम जाने वालों के लिए जहर समान है फास्ट फूड! जानिए कैसा दूध पीएं

ज्यादातर लोग वर्कआउट (Workout) के बाद लगने वाली भूख को कंट्रोल नहीं कर पाते और न चाहते हुए भी ओवरईटिंग कर लेते हैं।

Jun 09, 2023 / 05:12 pm

Anil Kumar

Fast Food after Workout

GYM Guidance : स्वस्थ शरीर के लिए वर्कआउट के साथ उचित खानपान भी जरूरी है। ज्यादातर लोग वर्कआउट के बाद लगने वाली भूख को कंट्रोल नहीं कर पाते और न चाहते हुए भी ओवरईटिंग कर लेते हैं। यहां कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इस आदत पर काबू पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Diabetic मरीजों के लिए रामबाण उपाय है जामुन की गुठली, जानिए खाने के फायदे

एंजॉय करें (Enjoy Gym)
अगर आप वर्कआउट (Workkout) से बोर हो गए हैं तो एक्सरसाइज की एक नई फॉर्म अपनाएं ताकि बोरियत ना हो।

यह भी पढ़ें

Tea Varities : जरूरी नहीं दूध वाली चाय पीना! दीवाना बना देगा इन 3 तरह की चाय का स्वाद

जरूरी है कार्ब-प्रोटीन
अल्पाहार में ऐसी चीजें शामिल करें जिनमें कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन हो। मूंगफली, बटर या जैम सैंडविच स्वस्थ विकल्प हो सकते हैं। वर्कआउट के दौरान पसीने से निकलने वाले फ्लूड को पानी पीकर पूरा किया जा सकता है। वर्कआउट के बाद तुरंत कुछ खाने की बजाय 15-20 मिनट रुककर खाएं।
यह भी पढ़ें

Amla Benefits: बाज की तरह तेज हो जाएगी नजर! जानिए एक आंवला रोज खाने के गजब फायदे

दूध है जरूरी (Milk For gym going)
कुछ हल्का खाने की बजाय कम फैट वाला दूध पीना बेहतर है। प्रोटीन होने से आपको एनर्जी मिलेगी और वर्कआउट के बाद लगने वाली भूख भी कम होगी।
यह भी पढ़ें

ARO लगाने की जरूरत नहीं, धूप से चुटकियों में ऐसे क्लीन करें पीने का पानी

खाने से पहले वर्कआउट (Workout Before Eating)
Workout वर्कआउट करने के तुरंत बाद भूख लगने पर ज्यादातर लोग फास्ट फूड पर टूट पड़ते हैं, जो हैल्थ के लिए सही नहीं रहता। ऐसे फूड से बचने के लिए अपने वर्कआउट के समय को थोड़ा बदल सकते हैं। वर्कआउट का समय खाना खाने के आसपास ही रखें ताकि एक्सरसाइज करने के 15-20 मिनट बाद आप सीधा खाना ही खा सकें।
यह भी पढ़ें

भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इन चौंकाने वाले फायदे

जल्दी न जाएं जिम (Gym going right age)
बच्चों को 16 साल की उम्र से पहले जिम (GYM) नहीं जाना चाहिए। इससे पहले वे आउटडोर गेम्स खेलें। जल्दी जिम जाने व स्टेरॉयड्स लेने से दिमाग की नसों को नुकसान होता है। साथ ही हड्डियों की ग्रोथ प्लेट्स भारी वजन उठाने से नष्ट हो सकती हैं।

Hindi News / Food / जिम जाने वालों के लिए जहर समान है फास्ट फूड! जानिए कैसा दूध पीएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.