Bread Spring Roll : आपको हमेशा याद रहेगा लाजवाब टेस्ट, घर पर ऐसे बनाकर खाएं ब्रेड स्प्रिंग रोल
गोभी के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री (Gobhi Pakoda Ingredients)-200 ग्राम फूलगोभी
-1 चम्मच बेकिंग सोडा
-2 कप रिफाइंड तेल
-2 चम्मच अमचूर पाउडर
-2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-पानी आवश्यकता अनुसार
-1 1/2 कप बेसन
-नमक आवश्यकता अनुसार
-हल्दी
Kaddu ki sabji : दोगुना हो जाएगा लंच करने का मजा! इस तरह बनाएं रसेदार कद्दू की टेस्टी सब्जी
गोभी के पकौड़े बनाने की विधि- (Gobhi Pakoda Recipe)सबसे पहले गोभी को अच्छी तरह धोकर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें। अब एक पैन में थोड़ा सा नमक का पानी उबालें और उसमें फूलगोभी के फूल डाल दें। कुछ देर बाद कटी हुई गोभी को साफ पानी से निकालने के बाद एक तरफ रख दें।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर खाएं बेहद खास डिश छेना पोड़ा, जानिए बनाने की विधि
पकौड़ों को मजेदार बनाने के लिए ये करें- (Gobhi Pakoda Masala)पकौड़ों का मसाला यानि घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लेकर उसमें बेसन, नमक, 1 छोटा चम्मच तेल, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, बेकिंग सोडा डालकर सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और धीरे-धीरे पानी डालें। ध्यान रखें कि घोल में गुठलियां न पड़ें। आप चाहे तो बैटर में थोड़ी अजवायन भी मिला सकते हैं। पानी ज्यादा न डालें क्योंकि बैटर ज्यादा पतला या ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।
Late Night Hunger: डिनर के बाद भी रात को भूख लगे तो खाएं ये 3 हेल्दी फूड, नहीं आएगी कमजोरी
गोभी के पकौड़े ऐसे तलें (Gobhi Pakoda Fry)गोभी के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले मध्यम आंच पर एक कढ़ाई गर्म करके उसमें तेल डालें। तेल गरम होने पर गोभी के एक-एक टुकड़े को इस बैटर में डिप करके कढ़ाई में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। इसके बाद पकौड़े प्लेट में निकालकर हरी चटनी या केचप के साथ गरमागरम चाय के साथ खाएं।