यह भी पढ़ें
Barnyard Millet Benefits : चावल से भी ज्यादा स्वादिष्ट है ये अनाज, खाने से होते हैं इतने सारे फायदे
खट्टे और मसालेदार फूड्स (Citrus and Spicy Foods)पपीते का स्वाद मीठा होता है। अगर आपका पाचन तंत्र सेंसिटिव है तो इसें खाने के बाद खट्टे या मसालेदार पदार्थ नहीं खाने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर पाचन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।
डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products)
पपीता खाने से पहले या बाद में दूध और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं खाने चाहिए। ऐसा करने पर कब्ज, अपच, पेट फूलना या ब्लोटिंग और डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
पपीता खाने से पहले या बाद में दूध और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं खाने चाहिए। ऐसा करने पर कब्ज, अपच, पेट फूलना या ब्लोटिंग और डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
चाय (Tea)
पपीता खाने के बाद चाय पीने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि चाय में catechins तत्व होते हैं जो इसका कारण बनते हैं। चाय के साथ आपको किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए।
पपीता खाने के बाद चाय पीने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि चाय में catechins तत्व होते हैं जो इसका कारण बनते हैं। चाय के साथ आपको किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए।
सीफूड (Sea Food)
पपीते में chymopapin नाम का एंजाइम होता है जो इसको अन्य फूड के साथ मिलने पर रिएक्शन देता है। पपीते खाने के बाद मछली या सेल्फिश जैसे सीफूड के सेवन से इसका स्वाद बिगड़ सकता है और बदबू आ सकती है।
पपीते में chymopapin नाम का एंजाइम होता है जो इसको अन्य फूड के साथ मिलने पर रिएक्शन देता है। पपीते खाने के बाद मछली या सेल्फिश जैसे सीफूड के सेवन से इसका स्वाद बिगड़ सकता है और बदबू आ सकती है।
यह भी पढ़ें
दिमाग को तुरंत तेज करना है तो जरूर खाएं ये 7 फूड, कीमत 10 रूपये से भी कम
अंडे (Egg)पपीता खाने के बाद बाद अंडा खाना ठीक नहीं है। पेपिन और विटामिन सी के साथ प्रोटीन और ओमेगा-3 का कॉम्बिनेशन कभी भी ठीक नहीं रहता। इससे आपके पेट पर भारी हो सकता है जिससे कब्ज, उल्टी, अपच आदि हो सकते हैं।