नान के साथ जबरदस्त टेस्टी लगती है पंजाबी दाल मखनी, जानिए बनाने की आसान रेसिपी
इसबार ईद उल अजहा 29 जून को पड़ रही है। ऐसे यदि आप भी ईद पर कई तरह के पकवान बनाने का सोच रहीं हैं पर सोच में हैं कि क्या बनाएं तो ये खबर आपके लिए है। यहां पर हम आपको आपको कुछ ऐसी डिशेज के बारे में बता रहे हैं जिसें आप ईद पर डिनर में बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन शानदार डिशेज के बारे में।लंच में खाने के लिए बनाएं बनारसी आलू चने की टेस्टी सब्जी, ये है झटपट रेसिपी
बटर चिकनअगर आपका परिवार नॉनवेज खाता है तो आप डिनर में बटर चिकन बना सकते हैं। यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। इसके साथ नान और रोटी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। इसे बना कर आप सबसे तारीफें लूट सकती हैं।
बारिश के मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना, ऐसे बनाकर खाएं कुट्टू के आटे की करारी पकौड़ी
शीर खुरमायदि आपका परिवार मीठा खाने का शौकीन है तो शीर खुरमा बना सकते हैं। इसको सेंवई, दूध, खजूर और मेवे की मदद से बनाया जाता है।
मंगलवार के व्रत में जरूर ट्राइ करें फलाहारी नारियल कि चटनी, जानिए बनाने की आसान विधि
चिकन दो प्याजायदि आपका परिवार चिकन खाने का शौकीन है तो आप ये डिश काफी बेस्ट होती है। आप चाहें तो फ्रेश गरम मसाला, अदरक-लहसुन, कसूरी मेथी, क्रीम और ढेर सारे मसालों की मदद से इसे बना सकती हैं।
सैंडविच बनाने के बाद कभी नहीं होंगे गीले, फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
शाही टुकड़ाईद पर शाही टुकड़ा बनाना काफी आसान रहता है। इसे आप कंडेंस्ड मिल्क में डिप कर इलायची, सूखे मेवे डाल कर बना सकते हैं।