अपने आप 10 साल बढ़ जाएगी आपकी उम्र, रोज इस Pioppi diet plan के अनुसार खाएं खाना
शीतल पेय (Cold Drinks)कोल्ड ड्रिंक और आम, इन दोनों में ही अधिक मात्रा में शर्करा मौजूद होती है। इनका आम के साथ में सेवन करने से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है। आम खाने के तुरंत बाद कोल्ड ड्रिंक पीने से पाचन क्रिया प्रभावित होती है और पेट फूल सकता है। आम के साथ पानी भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे भी पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है।
गर्मी में ठंडा रहने के लिए दही, लस्सी और मट्ठे का सेवन किया जाता हैं। जबकि, आम की तासीर गर्म होती है। ऐसे में जब आम खाने के बाद दही का सेवन करते हैं तो इन दोनों की ठंडी और गर्म तासीर सेहत को नुकसान पहुंचाती है। इससे त्वचा और पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
आम खुद विटामिन सी से भरपूर होता है इसलिए अन्य खट्टे फलों के साथ इसका सेवन करने से एसिडिटी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। खट्टे फल, जैसे संतरे या नींबू में अम्लता का उच्च स्तर, आम पाचन में बाधा और सीने में जलन या पेट की परेशानी पैदा कर सकता है।
Diet Tips : पपीता खाने के बाद भूलकर भी नहीं करें इन 5 चीजों का सेवन, होते हैं इतने सारे साइड इफेक्ट
मसालेदार भोजन (Spicy Food)कुछ लोग मिर्च-मसालेदार भोजन के बाद मीठे में आम खाते हैं। परंतु इनका संयोजन पेट को नुकसान पहुंचा सकता है। पाचन प्रभावित हो सकता है, पेट में जलन, एसिडिटी, दस्त, गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। ऐसे में मसालेदार भोजन और आम खाने के बीच में दो से तीन घंटे का अंतर रखें।