फूड

Bread Spring Roll : आपको हमेशा याद रहेगा लाजवाब टेस्ट, घर पर ऐसे बनाकर खाएं ब्रेड स्प्रिंग रोल

Bread Spring Roll : ब्रेड स्प्रिंग रोल बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे खाना पसंद करते हैं और इसे बनाने में भी कम समय लगता है। इसको आप हरी चटनी और सॉस के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं।

Jun 19, 2023 / 12:17 pm

Anil Kumar

Bread Spring Roll Recipe in Hindi

Bread Spring Roll Recipe: अभी तक आपने मैदा की शीट से बने स्प्रिंग रोल्स तो खाएं होंगे। लेकिन अगर आप लाजवाब टेस्ट वाली कोई चीज खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए जबरदस्त रेसिपी लेकर आएं हैं। हम आपको बता रहे हैं ब्रेड से बने स्प्रिंग रोल की रेसिपी। जी हां, इस रेसिपी को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। ब्रेड स्प्रिंग रोल बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे खाना पसंद करते हैं और इसे बनाने में भी कम समय लगता है। इसको आप हरी चटनी और सॉस के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी—
यह भी पढ़ें

Kaddu ki sabji : दोगुना हो जाएगा लंच करने का मजा! इस तरह बनाएं रसेदार कद्दू की टेस्टी सब्जी

ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने के लिए साम्रगी (Bread Spring Roll Recipe Ingredients)
7-8 ब्रेड स्लाइस
रिफाइंड (फ्राई करने के लिए)
200 ग्राम (छोटे-छोटे पनीर के टुकड़े)
100 ग्राम पत्ता गोभी (बारीक कटी हुई)
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
1 शिमला र्मिच
1 गाजर कद्दूकस किया हुआ
3 हरी र्मिच (बारीक कटी हुई)
1/2 कप स्वीट कॉर्न (उबले हुए)
1/2 चम्मच काली र्मिच
1 चम्मच डार्क सोया सॉस
2 चम्मच चिल्ली सॉस
1 चम्मच टोमैटो सॉस
1 चम्मच वेनिगर
1 गाजर कद्दूकस किया हुआ
लहसुन 8-10 कलियां
छोटा टुकड़ा अदरक
1/2 कप मैदा
नमक स्वादानुसार
यह भी पढ़ें

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर खाएं बेहद खास डिश छेना पोड़ा, जानिए बनाने की विधि

ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने की विधि (Bread Spring Roll Recipe)
ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने के लिएए सबसे पहले पत्तागोभी, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी र्मिच को बारीक काट लें और गाजर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस पर कढ़ाही चढ़ाकर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर गर्म होने करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें कटी हुई अदरक, लहसुन और हरी र्मिच डालकर उसे हल्का सॉफ्ट होने तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें प्याज डालकर हल्का फ्राई करें। प्याज के सॉफ्ट होने पर इसमें बारीक कटी शिमला र्मिच, कद्दूकस की हुई गाजर, हरी प्याज, पत्तागोभी और नमक डालें। फिर इसमें आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न डालें।
यह भी पढ़ें

Late Night Hunger: डिनर के बाद भी रात को भूख लगे तो खाएं ये 3 हेल्दी फूड, नहीं आएगी कमजोरी

इसके बाद इसमें 1/2 चम्मच काली र्मिच, 1 चम्मच डार्क सोया सॉस, 2 चम्मच चिल्ली सॉस, 1 चम्मच टोमैटो सॉस और 1 चम्मच वेनिगर मिलाकर इसे हल्का फ्राई कर लें। सब्जियों को ओवर कुक न करें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब एक बॉउल में आधा कप मैदा लेकर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें। ये रोल को चिपकाने के लिए ग्लू का काम करेगा। अब ब्रेड के किनारों को चारों तरफ से काट लेंगे। कटे हुए किनारों को ग्राइंड कर इसका पाउडर बना लें।
इसके बाद सभी ब्रेड स्लाइस को बेलन से बेल कर इसकी पतली शीट बना लें। इस शीट के चारों किनारों पर तैयार किया हुआ ग्लू लगाएं। इसके बाद ब्रेड स्लाइस के सेंटर में एक टेबलस्पून फ्राई की हुई सब्जियों की फीलिंग रखें। अब ब्रेड को अच्छे से रोलकर, इसके किनारों को अच्छी तरह चिपका लें। बाकी के सभी रोल्स को इसी तरह तैयार कर लें।
यह भी पढ़ें

Vitamin B12 के लिए जरूरी नहीं अंडा-मीट-मछली खाना, इन शाकाहारी चीजों से भी कर सकते है हासिल

इसके बाद रोल को मैदे के बनाए हुए घोल में 2 सेकंड के लिए डिप करके निकाल लें, फिर रोल के चारों तरफ ब्रेड के किनारों से बनाए हुए पाउडर को लगा दें। इसके बाद कढ़ाही में तेल डालकर इसे अच्छी तरह गर्म करें। तेल के गर्म होने के बाद इसमें रोल्स को डालें। अब इसे मीडियम फ्लेम पर पलट-पलट कर चारों तरफ से, 3-4 मिनट तक फ्राई करें। तैयार है अब आपका कुरकुरा और स्वादिष्ट स्प्रिंग रोल। सॉस और हरी चटनी के साथ इसका लुफ्त उठाएं।

Hindi News / Food / Bread Spring Roll : आपको हमेशा याद रहेगा लाजवाब टेस्ट, घर पर ऐसे बनाकर खाएं ब्रेड स्प्रिंग रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.