Kaddu ki sabji : दोगुना हो जाएगा लंच करने का मजा! इस तरह बनाएं रसेदार कद्दू की टेस्टी सब्जी
ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने के लिए साम्रगी (Bread Spring Roll Recipe Ingredients)7-8 ब्रेड स्लाइस
रिफाइंड (फ्राई करने के लिए)
200 ग्राम (छोटे-छोटे पनीर के टुकड़े)
100 ग्राम पत्ता गोभी (बारीक कटी हुई)
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
1 शिमला र्मिच
1 गाजर कद्दूकस किया हुआ
3 हरी र्मिच (बारीक कटी हुई)
1/2 कप स्वीट कॉर्न (उबले हुए)
1/2 चम्मच काली र्मिच
1 चम्मच डार्क सोया सॉस
2 चम्मच चिल्ली सॉस
1 चम्मच टोमैटो सॉस
1 चम्मच वेनिगर
1 गाजर कद्दूकस किया हुआ
लहसुन 8-10 कलियां
छोटा टुकड़ा अदरक
1/2 कप मैदा
नमक स्वादानुसार
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर खाएं बेहद खास डिश छेना पोड़ा, जानिए बनाने की विधि
ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने की विधि (Bread Spring Roll Recipe)ब्रेड स्प्रिंग रोल बनाने के लिएए सबसे पहले पत्तागोभी, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी र्मिच को बारीक काट लें और गाजर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस पर कढ़ाही चढ़ाकर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर गर्म होने करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें कटी हुई अदरक, लहसुन और हरी र्मिच डालकर उसे हल्का सॉफ्ट होने तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें प्याज डालकर हल्का फ्राई करें। प्याज के सॉफ्ट होने पर इसमें बारीक कटी शिमला र्मिच, कद्दूकस की हुई गाजर, हरी प्याज, पत्तागोभी और नमक डालें। फिर इसमें आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न डालें।