यह भी पढ़ें
इंसान को दीर्घायु बना देता है ऐसा भोजन, तुरंत शुरू कर दें खाना
लीची (Litchi)भारज का उत्तराखंड राज्य लीची फल का भंडार है। यह शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ दिल के लिए भी फायदेमंद होती है।
यह भी पढ़ें
Waste Food : खराब हो चुके हैं या नहीं घर में रखे टमाटर, गाजर, दूध, अंडा! ऐसे लगाएं पता
बुरांस (Buransh)उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक पैदावार बुरांस की होती है। बुरांस बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करता है, साथ ही हाइपरटेंशन और डायरिया में भी आराम पहुंचाता है। बुरांस में विटामिन ए, बी-1, बी-2, सी, ई व के मौजूद होने के कारण यह शरीर का वजन नहीं बढऩे देता और कोलेस्ट्रॉल से भी बचाता है।
यह भी पढ़ें
Moong Dal Roti: बीमारों के लिए संजीवनी बूटी होती है मूंग दाल की रोटी, जानिए कैसे खाएं
बेल रखे पेट फिट (Bel)पेट को फिट रखने, गैस, अपच, एसिडिटी व अन्य पेट की बीमारियों में बेल एक अच्छी औषधि है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें : जिम जाने वालों के लिए जहर समान है फास्ट फूड! जानिए कैसा दूध पीएं
कीवी भी उपयोगी (Kivi)इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये त्वचा की कोशिकाओं को लंबे समय तक ठीक रखते हैं और प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाते हैं। इसी तरह इन पहाड़ी इलाकों के संतरा व माल्टा भी काफी लाभदायक होते हैं।