– करेले को छीलकर तैयार किया गया आधा गिलास जूस भोजन से आधा घंटा पहले लें।
– रात में 10 ग्राम दानामेथी भिगोकर सुबह में चबाएं व पानी को फेंकने की बजाय पी लें।
पनीर के फूल, जामुन की गुठली, करेला व दानामेथी, सभी के चूर्ण को 1-3 ग्राम की मात्रा में गर्म पानी के साथ भोजन से आधा घंटा पहले लें। इससे इंसुलिन की कमी दूर होती है। साथ ही अंकुरित चीजें खाएं।
डायबिटीज के मरीज को आलू, शकरकंदी और शहद से परहेज करना चाहिए।