Bajra Soup Recipe: बाजरे का सूप बनाने की सामग्री
बाजरा- 1 कटोरी पानी- 4 कटोरी नमक- स्वादानुसार जीरा- आधा चम्मच लहसुन- 3-4 कली (पेस्ट) टमाटर- 2 (बारीक कटे हुए) हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई) हल्दी पाउडर- आधा चम्मच काली मिर्च- एक चुटकी धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई) गाजर- 1 (कद्दूकस की हुई)
यह भी पढ़ें: सर्दियों की शाम को मखाना चिक्की के साथ बनाएं खास, जानें बनाने की आसान रेसिपी
बाजरे का सूप बनाने की विधि
1. बाजरे को तैयार करें: इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बाजरे को अच्छे से धोकर 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। 2. उबालें- इसके बाद एक बड़े बर्तन में बाजरे को उबाल लें। 3. तड़का तैयार करें: अब आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गर्म कर लें और उसमें अदरक, लहसुन, जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें।
4. सब्जियां मिलाएं: इसके बाद इसमें टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च और हल्दी पाउडर डालें और इसे 10 मिनट तक पकने दें। 5. सूप तैयार करें: पकाए हुए बाजरे को तड़के में मिलाएं। इसमें नमक और काली मिर्च डालकर इसे 7-8 मिनट और पकाएं।
6. सर्व करें: अब आपका स्वादिष्ट सूप तैयार है। इसे और बेहतर बनाने के लिए इसके ऊपर धनिया पत्ती और नींबू का रस डालें और इसे गर्मागर्म सर्व करें। यह भी पढ़ें: ठंड में कुरकुरे हरे मटर के साथ लें चाय की चुस्की, जानें इसे बनाने की रेसिपी
बाजरे के सूप के फायदे
1. इम्यूनिटी बढ़ाए: सर्दियों में सर्दी-खांसी और फ्लू की समस्या आम होती है। बाजरे का सूप एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को विषाक्त तत्वों से बचाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। 2. वजन घटाने में सहायक: ठंड में भूख ज्यादा लगती है, लेकिन बाजरे का सूप आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे वजन कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने शेयर की अपनी हेल्दी नाश्ते की रेसिपी, जो सेहत और स्वाद दोनों में है लाजवाब 3. हड्डियों को बनाए मजबूत: बाजरा कैल्शियम का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत करता है। सर्दियों में हड्डियों में दर्द या कमजोरी महसूस होती है, लेकिन बाजरे का सूप इस समस्या को दूर करने में मददगार है।