नवरात्रा पर मां दुर्गा की आराधना की जाती है। बहुत से लोग अपने घर में नौ दिन के लिए अखंड ज्योत जलाते हैं तो बहुत से कलश में जवारे उगाते हैं, जिसे खेत्री भी कहा जाता है। घर में धार्मिक माहौल होने से सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होने लगता है। इसके अलावा भक्त व्रत भी पूरी श्रद्धा के साथ रखते हैं। व्रत में अधिकतर भक्त फलाहार लेते हैं। इसलिए हम एक ऐसी फलाहारी रेसीपी लेकर आए हैं, जिसे देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा। तो चलिए जाने इसे बनाने में काम आने वाली सामग्री एवं विधि के बारे में…
•Oct 08, 2021 / 04:34 pm•
कंचन अरोडा
नवरात्रा स्पेशल डिश
Hindi News / Food / नवरात्रा स्पेशल डिश