हेल्दी के साथ ही बहुत ही ज्यादा टेस्टी भी होती हैं सत्तू कुकीज, जानिए कैसे बनाएं
अमृतसरी कुलचा बनाने के लिए सामग्री (Amritsari kulcha ingredients)कुलचे के डो के लिए
1 किलो मैदा
400 मिली. पानी
एक चुटकी नमक
100 मिली कनोला ऑयल
बच्चे दही के साथ उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे टेस्टी मसाला पराठा, जानिए बनाने का तरीका
फीलिंग बनाने के लिए1 कप प्याज कटा हुआ
1.2 किलो आलू
2 छोटे चम्मच साबुत धनिया रोस्ट और क्रश्ड किया हुआ
2 छोटे चम्मच अदरक टुकड़ों में कटा हुआ
थोड़ा सा हरा धनिया टुकड़ों में कटा हुआ
1 हरी मिर्च कटी हुई
1 टेबल स्पून अनारदाना क्रश्ड किया हुआ
नींबू का रस
Strawberry Milkshake : तपती गर्मी में तुरंत राहत देता है टेस्टी स्ट्रॉबेरी शेक, इस तरीके से बनाकर पीएं
अमृतसरी कुलचा बनाने की विधि (Amritsari kulcha recipe)अमृतसरी कुलचा बनाने के लिए एक बर्तन में मैदा और नमक डालकर उसका आटा गूंथकर उसें गीले कपड़े से ढककर 1 घंटे के लिए अलग रख दें। इसके बाद कुलचे की फीलिंग तैयार करने के लिए कनोला ऑयल को छोड़कर सभी सामग्री अच्छी तरह मिलाकर सीजनिंग चेक कर लें। अब अपनी हथेलियों और उगंलियों पर तेल लगाकर आटे की छोटी.छोटी लोईयां बना लें। इन लोईयों में फीलिंग भरकर उसे पतला करते हुए बेलन की मदद से इसके किनारों को पतला कर लें। अब एक नॉनस्टिक पैन गर्म करके उसके किनारों पर कनोला ऑयल लगाते हुए कुल्चे को दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें। लो जी, आपका टेस्टी अमृतसरी कुलचा बनकर तैयार है। इस अमृतसरी कुलछा को छोलों के साथ खाने का आनंद उठाएं।