scriptपांच लाख देकर पत्नी ने कराई थी शिक्षक पति की हत्या | Wife murder husband giving five lakhs supari killer in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

पांच लाख देकर पत्नी ने कराई थी शिक्षक पति की हत्या

— 14 दिन पहले हत्या कराकर शव को मिट्टी में करा दिया था दफन, शूटर की निशानदेही पर पुलिस ने किया खुलासा।

फिरोजाबादOct 26, 2020 / 06:21 pm

arun rawat

Murder

Murder

फिरोजाबाद। बरेली में कार्यरत शिक्षक की पत्नी ने ही सुपारी देकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को खेत में दफन करा दिया। 14 दिन बाद पुलिस ने मृतक का कंकाल बरामद किया है। शूटर ने हत्या को लेकर सभी राज खोल दिए।
यह था मामला
थाना नारखी क्षेत्र के गांव भीतरी निवासी 42 वर्षीय शिक्षक अवधेश कुमार पुत्र बाबू बरेली के कुंवर ठाकुर लाल इंटर कालेज में शिक्षक थे। उनका बरेली के कर्मचारी नगर में मकान बनवाकर पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। चार माह से उनकी साली भी उनके घर पर रह रही थी। 12 अक्टूबर की रात में नारखी के कुछ बदमाशों ने बरेली जाकर उनके घर पर उनकी हत्या कर दी थी। 13 अक्टूबर की रात में शव को फीरोजाबाद के नारखी के एक खेत में शव को गाड़ दिया गया था। अवधेश की मां ने गुमशुदगी बरेली में लिखाई थी। नारखी पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारों की तलाश कर रही है। खोदाई कराकर शव का अवशेष बरामद किया। पत्नी विनीता, साली ज्योति, ससुर अनिल कुमार सिंह और साले पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवधेश की शादी नौ साल पहले हुई थी। बताया जाता है कि पति की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने ऐसा कदम उठाया। शार्प शूटर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि पत्नी ने हत्या के लिए पांच लाख रुपए में सुपारी दी थी।

Hindi News / Firozabad / पांच लाख देकर पत्नी ने कराई थी शिक्षक पति की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो