थाना नारखी क्षेत्र के गांव भीतरी निवासी 42 वर्षीय शिक्षक अवधेश कुमार पुत्र बाबू बरेली के कुंवर ठाकुर लाल इंटर कालेज में शिक्षक थे। उनका बरेली के कर्मचारी नगर में मकान बनवाकर पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। चार माह से उनकी साली भी उनके घर पर रह रही थी। 12 अक्टूबर की रात में नारखी के कुछ बदमाशों ने बरेली जाकर उनके घर पर उनकी हत्या कर दी थी। 13 अक्टूबर की रात में शव को फीरोजाबाद के नारखी के एक खेत में शव को गाड़ दिया गया था। अवधेश की मां ने गुमशुदगी बरेली में लिखाई थी। नारखी पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारों की तलाश कर रही है। खोदाई कराकर शव का अवशेष बरामद किया। पत्नी विनीता, साली ज्योति, ससुर अनिल कुमार सिंह और साले पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवधेश की शादी नौ साल पहले हुई थी। बताया जाता है कि पति की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने ऐसा कदम उठाया। शार्प शूटर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि पत्नी ने हत्या के लिए पांच लाख रुपए में सुपारी दी थी।