पूरा मामला शिकोहाबाद के एटा चौराहा का है। जहां गौरव नामक युवक अपने भाई से फोन पर बातें कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छींन लिया और उसकी जेब में रखी नगदी भी लूट ली। आरोपी भागने लगे, युवक ने पीछा कर बाइक में धक्का दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उनके गिरते ही भीड़ ने उन्हें दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। जहां मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।