फिरोजाबाद

कोरोना की चपेट में आए जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की मौत, आगरा और लखनऊ में चल रहा था इलाज

— फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे दोनों चिकित्सक, मौत की खबर सुन चिकित्सा जगत में शोक की लहर।

फिरोजाबादMay 15, 2021 / 06:12 pm

arun rawat

corona death

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। जिनके कंधों पर कोरोना को हराने की जिम्मेदारी थी आखिर इस महामारी से लड़ाई में दो डॉक्टर जिंदगी की जंग हार गए। दोनों डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद अलग—अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। दोनों डॉक्टरों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें—

विश्व परिवार दिवस: कोरोना काल में अपनों के साथ खड़ा है यह 40 लोगों का परिवार, कोरोना की नो एंट्री

यहां थी डॉक्टरों की तैनाती
जिले के उसायनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. प्रदीप कुमार और दीदामई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. वीरेंद्र कुमार की तैनाती थी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डॉ. वीरेंद्र कुमार बीडीएस थे और दो नवंबर 2020 को उनकी नियुक्ति थी। कोरोना होने के बाद वीरेंद्र लखनऊ में किसी अस्पताल में भर्ती थे जबकि प्रदीप कुमार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। दोनों का वहीं विगत 10 दिनों से इलाज चल रहा था। आज दोनों की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस संकट की घड़ी में डॉक्टर और स्टाफ नर्स के अलावा अन्य कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सुरक्षित रहना है और घर से बाहर नहीं निकलना।
जिले में निकले 53 कोरोना केस
अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को जिले में राहत रही। शनिवार को 53 केस सामने आए जबकि इससे एक दिन पहले 111 केस सामने आने के साथ ही तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। इससे पहले भी लगातार सौ से अधिक केस निकल रहे थे। अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

Hindi News / Firozabad / कोरोना की चपेट में आए जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की मौत, आगरा और लखनऊ में चल रहा था इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.