पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में बुधवार सुबह सामने से गलत दिशा में आ रहे टैंकर ने ट्रॉला में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉला चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें— यमुना एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा, दो कैंटरों की आपस में भिड़ंत शिकोहाबाद में हुआ हादसादरअसल, पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का है। जहां यात्रियों से भरा एक ट्रॉला मैनपुरी की ओर जा रहा था। तभी गलत दिशा में सामने से आ रहे कैंटर ने ट्रॉला में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ट्रॉला में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हाईवे पर हादसा होने के कारण जाम लग गया। इस हादसे में ट्रॉला चालक भूपेंद्र पुत्र मुकट सिंह, इसी में सवार यात्री अतुल पुत्र प्रमोद सुरजनपुर थाना बिछमा मैनपुरी और महिला यात्री कृष्णा देवी पत्नी रतिभान निवासी जमथरी मैनपुरी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया। तब जाकर करीब एक घंटे बाद आवागमन शुरू हो सका। ट्रॉला चालक ने बताया कि टैंकर गलत दिशा में आ रहा था। हॉर्न देने के बाद भी उसने गाड़ी को किनारे से नहीं किया। बचाव करते हुए भी यह हादसा हो गया।
Hindi News / Firozabad / हाईवे पर गलत दिशा में आ रहे टैंकर ने मारी ट्रॉला में टक्कर, चालक समेत तीन घायल