यह नजारा है थाना उत्तर इलाके के जलेसर और रोड स्थित एक नव निर्मित सड़क का जहां जल निगम द्वारा सड़कों की खुदाई कर पानी के लिए पाइप लाइन डाली गई थी और उसके बाद यह सड़कों की मरम्मत कर दी गई। हालत ऐसी बन गई है कि आज एक गेहूं से भरा हुआ ट्रैक्टर जब सड़क पर गुजरा तो उसके पहिए धंस गए जिससे गेहूं की बोरी भी सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय पर बच्चे या अन्य राहगीर नहीं थे। अन्यथर गेहूं के बोरे के नीचे दबकर लोग घायल हो सकते थे।
यह स्थान शहर का बेहद घना और बाजार का इलाका है। इस ट्रैक्टर की ट्रॉली के पहिए सड़क में समा जाने से सड़क के निर्माण में हुई लापरवाही उजागर होती है। यह पहला मामला नहीं है जब सड़क इस तरह से खराब हुई हो इससे पूर्व भी जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा कई बार सड़कों का सत्यापन किया और खराब सड़कों के लिए जल निगम के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई थी लेकिन इस मुनाफाखोरी व भ्रष्टाचार के चलते इन सड़कों का निर्माण हुआ है शायद सरकार को अभी किसी बड़े हादसे का इंतजार है।