‘बख्शे नहीं जाएंगे दोषी’
ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा, “निश्चित रूप से इस मामले में कार्रवाई भारत और उत्तर प्रदेश सरकार भी कर रही है, लेकिन अब तक की जांच से ऐसा पता लगता है कि यह कहीं ना कहीं जिहाद का हिस्सा है। कुछ षड्यंत्रकारी, अलगाववादी ताकतें इसको एक मुहिम की तहत चलाने का काम कर रही हैं, जिस तरीके से विभिन्न राज्यों में प्रायोजित तरीके से पिछले कुछ दिनों से घटनाएं बढ़ रही है, निश्चित रूप से यह इशारा करता है कि यह देश के खिलाफ एक बड़े जिहाद का हिस्सा है।”‘मिलावट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं’
ठाकुर जयवीर सिंह ने होटल और रेस्टोरेंट में मिलावट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “प्रदेश में मिलावट को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिलावट रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसके लिए सेंट्रल लैब और अन्य लैब की स्थापना की गई है, ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सके। हमारी सरकार किसी भी कीमत पर मिलावट करने वालों को नहीं बख्शेगी। हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को शुद्ध सामान मिल सके।”’10 सीटों पर पूरी ताकत के साथ लड़ेगी भाजपा’
ठाकुर जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा जल्द ही हो सकती है। सभी 10 सीटों पर भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। हमें बहुत अच्छे परिणाम की उम्मीद है।” यह भी पढ़ें