टूंडला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जाजपुर किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत शर्मा ने स्कूल की तस्वीर ही बदलकर रख दी। कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर विद्यालय में बेहतरीन पेंटिंग बनवाई है। बच्चों के कक्ष में सामान्य ज्ञान के साथ ही बैठने के लिए कुर्सी और मेज की व्यवस्था है। छोटे बच्चों के लिए छोटी कुर्सियां उपलब्ध हैं।
बेहतर पेंटिंग के साथ ही विद्यालय के प्रत्येक कक्ष में वॉकी टॉकी और सीसीटीवी लगे हुए हैं। कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक और बच्चों पर नजर रखी जाती है। प्रधानाध्यापक के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के लिए स्क्रीन लगी हुई है। टेलीफोन की व्यवस्था है। वहीं बच्चों को ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए फ्रिज भी लगवाया गया है।
विद्यालय के अंदर विभिन्न प्रकार के पौधे, फूल और लाखों रुपए के वृक्ष लगे हुए हैं। मैन गेट से लेकर कक्षा तक इंटरलॉकिंग कराई गई है। मिड डे मील खाने के लिए आकर्षक टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इस बेहतरीन के लिए प्रधानाध्यापक को कई बार प्रशस्ति पत्र और सम्मानित भी किया जा चुका है।