scriptसोते समय युवक को सांप ने डसा, परिजनों ने लाठी से मार डाला, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल में जुट गई भीड़ | Snake bitten young man in Firozabad hospitalized | Patrika News
फिरोजाबाद

सोते समय युवक को सांप ने डसा, परिजनों ने लाठी से मार डाला, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल में जुट गई भीड़

— युवक का इलाज कराने के लिए मरे हुए सांप के साथ हॉस्पिटल पहुंचे परिजन— थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव खेरिया का मामला, सांप देखने के लिए लग गई भीड़

फिरोजाबादJul 05, 2021 / 02:21 pm

arun rawat

snake

मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। सोते समय युवक को सांप ने डस लिया। पहले तो परिजन उसका बायगीरों से इलाज कराते रहे लेकिन तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। परिजन सांप को मारकर उसे भी अस्पताल साथ लेकर पहुंच गए। जहां सांप को देखने वालों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें—

वोट डालने के बाद सपा समर्थित सदस्यों को आखिर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, यह है वजह

सोते समय डसा युवक
थाना सिरसागंज फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव खेरिया निवासी सत्यराम का 18 वर्षीय पुत्र आनंद रविवार रात्रि छत पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक तभी वहां कहीं से सांप आ गया और उसने उनके बेटे को डस लिया। उसकी चीख सुनकर वह मौके पर पहुंचे और बदलने की भावना में उत्तेजित होकर उन्होंने सांप को मार दिया। उसके बाद काफी देर तक गांव में ही बायगीरों को बुलाकर इलाज कराते रहे लेकिन हालत खराब होने पर उसे शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन युवक के साथ मरे हुए सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गए। जहां मरे हुए सांप को देखने वालों की भीड़ जुट गई।

Hindi News / Firozabad / सोते समय युवक को सांप ने डसा, परिजनों ने लाठी से मार डाला, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल में जुट गई भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो